वर्चुअल क्रान्फ्रेसिंग द्वारा तम्बाकू छोडऩे का दिया संदेश

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल देबारी की अनूठी पहल
उदयपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2020 पर युवाओं को तम्बाकू एवं निकोटीन की आदत से बचाने के थीम को ध्यान में रखते हुये पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के दंत चिकित्सकों द्वारा इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को वर्चुअल क्रान्फेंसिंग द्वारा तम्बाकू से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभावों, तम्बाकू छोडऩे के तरीके एवं ओरल केंसर के मुख्य पहलुओं के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 85 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लेकर चर्चा की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मृदुला टांक थी। इस दौरान डॉ. कैलाश असावा एवं अन्य दन्त चिकित्सक मौजूद थे। इसके अतिरिक्त पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए बनाया गया एक जागरूकता वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मस द्वारा आम जनता तक पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *