मिशन मस्टर्ड 2025 पर वर्चुअल वेबिनार 23 को 200 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य

उदयपुर। खाद्य तेल निर्माताओं के शीर्ष संगठन द सोलवंेट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएषन ऑफ इंडिया 23 अपै्रल को मिषन मस्टर्ड 2025 पर एक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत बनने की दिषा में आगे कदम बढाते हुऐ मस्टर्ड मिषन 2025 के लिये संगठन ने वर्ष 2025 तक 200 लाख टन का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है। वेबिनार प्रातः 11ः00 से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित होगा।
रेपसीड मस्टर्ड बीज देषवाषियों की जनता का दिल है एवं इसके तेल को उत्तरी एवं पूर्वी भारतीय राज्यों में काफी प्रथामिकता दी जाती है। रेप मस्टर्ड की देष में रबी ऑयलसीड क्रोप में महत्वपूर्ण भूमिका है एवं वर्ष की दूसरी तिमाही के तेल सत्र में सभी ऑयलसीड्स के मूल्य निर्धारण में इसकी प्रमुख भूमिका होती है। सोलवेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएषन इससे पूर्व भी वर्ष 2017-2019 में तीन कानक्लेव आयोजित कर चुका है। इसकी उपज को बढ़ाने के लिये भी अनेक प्रयास किये गये है। गत दषाब्दि में इसका उत्पादन दायरा 7.0 से 8.0 मिलिटन ट्न्स रहा है। रेपसीड मस्टर्ड सीड एक हाई ऑयल कन्टेन्ट क्रोप है एवं देष में इसके उत्पादन को बढ़ाने की बहुत ज्यादा जरूरत है।
एसईए के कार्यकारी निदेषक बी.वी मेहता ने बताया कि वेबिनार के दौरान विभिन्न सत्र आयोजित किये जायेंगे। उद्घाटन सत्र में विडियो प्रस्तुति के बाद एसईए के प्रेसीडेंट अतुल चतुर्वेदी उद्घाटन भाषण देंगे। उसके बाद श्रीमती शुभा ठाकुर, संयुक्त सचिव ( ऑयल सीड) कृषि मंत्रालय भारत सरकार सरसों पर विषेष ध्यान केन्द्रित करते हुऐ खाद्य तेलों के राष्ट्रीय लक्ष्य पर व्याख्यान देगी। गोदरेज इडस्ट्रीज के प्रबंध निदेषक एन.बी गोदरेज, मिषन मस्टर्ड पर जबकि सुधांषु पाण्डे सचिव, उपभोक्ता मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य संबोधन देंगे। सोलवेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएषन के कार्यकारी निदेषक बी.वी. मेहता ने बताया कि दूसरे सत्र में आंगषु मलिक एमडी एण्ड सीईओ अडानी विलमार लि. ‘‘मस्टर्ड इण्डियाज सेवियर‘‘ पर, डॉ. पी. के रॉय, निदेषक आईसीएआर डायरेक्टर ऑफ रेप मस्टर्ड, भरतपुर मस्टर्ड विजन 2025 पर, डॉ. सुरेष मोटवानी, महाप्रबंधक, सोलिडरीडार्ड नेटवर्क एषिया लि., लर्निग फ्रोम रेप -मस्टर्ड मॉडल फामर्स एवं अतुल छुरा, हैड-इंस्टीट्यूषनल बिजनैस, स्टार एग्रीबाजार टेक्नॉलोजी लि. एवं नलिन रावल, सीईओ, एनसीएमएल, एग्रीबिजनेस कंसल्टेंट्स प्रा. लि. रबी मस्टर्ड क्रोप एसेसमेंट एण्ड क्रोप एस्टिमेषन पर प्रस्तुति देंगे।
पैनल डिस्कषन में रेप-मस्टर्ड सीड, ऑयल एण्ड मील प्राइस आउटलुक पर चर्चा होगी, प्रमुख वक्त्ता मिस मनीषा गुप्ता, एडिटर, कोमोडिटी एण्ड करेन्सी, सीएनबीसी टीवी 18 एवं सीएनबीसी आवाज होगी। पैनल मंे अतुल चतुर्वेदी, प्रेंसीडंेट एसईए, विजय डाटा, प्रबंध निदेषक विजय सोलवेक्स लि. संदीप बाजोरिया, सीईओ, सनविन ग्रुप नागराज मेडा, प्रबंध निदेषक, ट्रांस ग्राफ कन्सल्टिंग प्रा. लि. अनिल चत्तर, मरूधर टेªडिंग कम्पनी एवं नीरव देसाई, जीजीएन, रीसर्च इन्दौर शामिल होगें। बी.वी. मेहता कार्यकारी निदेषक एसईए धन्यवाद भाषण देगें।

Related posts:

हिंदुस्तान ज़िंक सप्लायर एंगेजमेंट रेटिंग में ‘ए’ स्काॅर से प्रमाणित

SBICard and IRCTC launch co-branded contactless credit card on RuPay platform

वीराम सिक्योरटीज़ ने रियलटी क्षेत्र की ओर कदम बढ़ाए

Capri Loans Unveils Iconic Wall Art Landmark at Maha Kumbh Mela 2025

जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में “साइंस-ओ-मेनिया” के अंतर्गत 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों मे...

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

हिंदुस्तान जिंक को ईएसजी रिस्क द्वारा ‘ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड‘

Hindustan Zinc’s contributed nearly INR 90,000 crores to exchequer in last 5 years, INR 18,963 crore...

2nd Batch of 26 underprivilegedstudents supported by Hindustan Zinc register 100% results in Class 1...

AsiaOne  recognizes Waaree  as“India’s Greatest Brand” in solar industry

Zinc Wins the Prestigious 16thCII-ITC Sustainability Award 2021

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने जिला कौशल समितियों को मजबूत करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देन...