जाॅब फेेयर में जिंक कौशल केन्द्रों में प्रशिक्षित 200 से अधिक युवा लाभान्वित

उदयपुर : हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित जिंक कौशल उदयपुर द्वारा जॉब फेयर का आयोजन किया, जिसमें बीपीओ, पर्यटन एवं आतिथ्य, माइक्रोफाइनेंस और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों के 30 नियोक्ता एक साथ आए। जॉब फेयर में एचडीएफसी बैंक, सज्जन पैलेस, अन्नपूर्णा फाइनेंस, आर्कगेट, रिलायंस रिटेल, पैरेलल होटल्स और कई अन्य कंपनियों ने भाग लिया। इस जाॅब फेयर में उदयपुर, दरीबा और जावर क्षेत्र के 200 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिससे उन्हें करियर के अवसर प्राप्त हुए।


जाॅब फेयर में युवाओं के लिए एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें हिन्दुस्तान जिंक की हेल्थ एण्ड फिटनेस ब्रांड एंबेसडर सूफिया सूफी भी शामिल थीं। अल्ट्रामैराथन रनर और यूथ आइकन सूफिया ने अपनी दृढ़ता और जुनून की यात्रा को साझा कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया, उन्हें बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके प्रेरक संबोधन ने युवा उम्मीदवारों को गहराई से प्रभावित किया। इस फेयर ने कौशल आधारित नियुक्ति को सफलतापूर्वक सुगम बनाया तथा जिंक कौशल केन्द्र के साथ साझेदारी और सहयोग को मजबूत किया। इसके अलावा, नियोक्ताओं और जिं़क कौशल केन्द्र की टीम के बीच चर्चा में उद्योग कौशल आवश्यकताओं और बेरोजगारी की दूरी को दूर करने की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। नियोक्ताओं ने उद्योग-संबंधित कौशल पर अपने विचार प्रस्तुत किये। हाल ही में जिंक कौशल केन्द्र ने रोजगार मेले का आयोजन कर उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के लगभग 500 ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता की।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की प्रमुख कौशल विकास पहल जिंक कौशल केंद्र ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल प्रदान कर प्रदेश और देश में रोजगार प्राप्त करने में मदद की है। हाल के वर्षों में, यह पहल ग्रामीण समुदायों के युवाओं के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण साबित हुई है जो ग्रामीण सशक्तिकरण और युवा विकास के लिए हिन्दुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। यह पहल निहत्थे सुरक्षा सेवाओं, खुदरा बिक्री और विपणन, सहायक इलेक्ट्रिशियन, खाद्य और पेय सेवा, ग्राहक संबंध प्रबंधन और माइक्रोफाइनेंस सहित विभिन्न ट्रेडों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करती है। जिंक कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवाओं को भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, साणंद, बैंगलोर, हैदराबाद और लोनावाला जैसे प्रमुख स्थानों पर रोजगार मिला है, जिसमें वेतन 14 हजार रुपये से 30 हजार रुपये प्रति माह है। दरीबा, आगुचा, कायड़, उदयपुर और जावर में हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा स्थापित जिंक कौशल केंद्र कौशल संवर्धन और रोजगार के लिए परिवर्तनकारी मंच के रूप में कार्य करता है। युवा बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे को संबोधित करने के लिए डिजाइन किया गया कार्यक्रम आतिथ्य, माइक्रोफाइनेंस सेवाओं, व्यापार, पत्राचार, बिक्री और ग्राहक संबंध प्रबंधन और स्व-उद्यमिता में अल्पकालिक, गहन पाठ्यक्रम प्रदान करता है। वित्तीय संस्थानों और सरकारी निकायों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देकर प्रभावी रूप से पहल शिक्षा और रोजगार के बीच की दूरी को कम करता है।

Related posts:

दुर्लभ सुरबहार वाद्य यंत्र के कलाकार डॉ. अश्विन एम.दलवी पहुंचे उदयपुर

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

आईजी श्रीवास्तव ने किया साइबर सुरक्षा जागरूकता विषयक पोस्टर का विमोचन

कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हुए अभिभावकों के बच्चों को रसिकलाल एम. धारीवाल पब्लिक स्कूल में सत्र 202...

Nexus Celebration Announces Republic Day Sale from January 24 to 26

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...

बिटिया के सूरज पूजन को महोत्सव बना कर दिया बेटी बचाओ का सन्देश

Zinc Kaushal Kendra trains over 7000 Rural Youths including 40% females

उदयपुर में परिषद बैठक का सफलतापूर्वक समापन

महाराणा अरिसिंह द्वितीय की 282वीं जयन्ती मनाई

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वायचंद्रचूड़ ने की वायसरॉय वेदांता रिपोर्ट की कड़ी निंदा

5,950+ Rural Youth Secure Jobs Through Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra