मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस लि. की नई शाखा का शुभारंभ

उदयपुर। भारत में आज के जमाने की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक, मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस लिमिटेड ने राजस्थान के शाहपुरा में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। एमओएचएफएल विशेष रूप से और जबरदस्त तरीके से निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करना चाहता है। कंपनी ने भारत सरकार के ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ के बेहद महत्वपूर्ण लक्ष्य की दिशा में सार्थक योगदान देने की ओर कदम बढ़ाए हैं। एमओएचएफएल ग्राहकों को शाहपुरा शाखा के 50 किमी के दायरे में घर खरीदने या बनाने के लिए किफायती होम लोन उपलब्ध कराता है। अब भारत के 12 राज्यों में मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस की शाखाओं की संख्या 105 हो गई है। कंपनी ने इन 12 राज्यों में अपने ग्राहकों तक बेहतर पहुंच के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 91600 कर दी है। एमओएचएफएल ने पहली मंजि़ल, कार्यालय नंबर 1, पलसानिया पैराडाइज, एन.एच. 8, शाहपुरा, जयपुर, राजस्थान- 303103 में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया है। दिनेश के. स्वामी मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस की इस शाखा के प्रमुख होंगे।
एमओएचएफएल के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष सिंह ने शाखा के उद्घाटन अवसर पर कहा कि शाहपुरा में इस शाखा के शुभारंभ के साथ हमने राजस्थान में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। हम निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों को बिना किसी परेशानी के किफायती होम लोन प्रदान करने के व्यवसाय से जुड़े हैं और निश्चित तौर पर इस लिहाज से राजस्थान के बाजार में काफी संभावनाएं मौजूद हैं। इसके अलावा, सरकार ने भी वित्त-वर्ष 2022-23 में PMAY योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। किफायती आवास के क्षेत्र से जुड़े होने के नाते, हमें पूरा यकीन है कि हम ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ के इस मिशन में बेहद अहम भूमिका निभाएंगे।

Related posts:

Amway India encourages consumers to make healthy living a conscious choice, celebrates National Nutr...

पारस जे. के. हॉस्पिटल में पेट, आंत, लिवर व गुर्दा रोग परामर्श शिविर

Flipkart strengthens its supply chain for the upcoming festive season

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ओरडी में आरओ प्लांट और डबोक में वाटर एटीएम का उद्घाटन

फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 4,500 से ज्यादा विक्रेता सशक्त हुए

EaseMyTrip Travels to the City of Lakes - Udaipur

Paytm tokenizes 28 million cards across VISA, Mastercard & RuPay

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी

सखी महिलाएं अपने उत्पादों को समृद्ध कर उद्योग का रूप दे- सुनील दुग्गल

जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन...

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

नव्या है इंदिरा आईवीएफ की पहली किलकारी