मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी

उदयपुर : भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रांड, मोटोरोला ने आज मोटो जी45 5जी के लॉन्च की घोषणा की। मोटो जी45 5जी ने अपने दमदार स्नैपड्रैगन® 6s जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए VoNR के अलावा इस सेगमेंट के सबसे ज़्यादा 13 5जी बैंड्स के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन वाले मोटो जी45 5जी का लुक शानदार है, जिसे जी सीरीज के स्मार्टफोन में पहली बार 3 खूबसूरत पैन्टोन क्यूरेटेड कलर वेरिएंट तथा वीगन लेदर फ़िनिश के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह इस सेगमेंट में सबसे पतला और सबसे हल्का डिवाइस भी है। यह स्मार्टफोन कई बेमिसाल और इस सेगमेंट में सबसे शानदार फीचर्स की पेशकश करता है, जिनमें 16एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ 50एमपी क्वाड पिक्सेल कैमरा, गोरिल्ला® ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 120Hz 6.5″ का डिस्प्ले, और डॉल्बी एटमोस® के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्ट^, मोटो सिक्योर, फैमिली स्पेसेस, मोटो अनप्लग्ड जैसे कई उम्दा सॉफ्टवेयर फीचर्स भी मौजूद हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ* 5जी स्मार्टफोन में से एक बनाते हैं।

लॉन्च के मौके पर मोटोरोला इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री टी.एम. नरसिम्हन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ” मोटो जी45 5जी को लॉन्च करते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है, जो किफायती सेगमेंट में मोटोरोला का सबसे तेज़* और सबसे सक्षम 5जी स्मार्टफोन है। हम मानते हैं कि टेक्नोलॉजी का फायदा हर व्यक्ति को मिलना चाहिए, और देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को किफायती मूल्य पर सबसे शानदार 5जी अनुभव उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है। यह स्मार्टफोन हर लिहाज से परिपूर्ण, और किसी भी फीचर से समझौता नहीं करने वाला 5जी डिवाइस है, जो भारतीय ग्राहकों को सबसे एडवांस्ड 5जी कनेक्टिविटी के साथ-साथ सबसे उम्दा परफॉर्मेंस, डिज़ाइन, डिस्प्ले और कैमरा प्रदान करता है। हमें पूरा यकीन है कि मोटो जी45 5जी ग्राहकों को किफायती मूल्य पर प्रीमियम 5जी सुविधाओं की पेशकश करके भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई मिसाल कायम करेगा।”

Related posts:

Paytm tokenizes 28 million cards across VISA, Mastercard & RuPay

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

एसईए- सॉलिडारिडाड एवं वोडाफोन ने बूंदी में सरसों उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कि...

Maharashtra’s new EV policy to offer the right impetus for GG Engineering next level of growth

भारत की सड़कों पर सुरक्षा को बनाना होगा सशक्त : जागरूकता और अनुपालन के बीच में है चिंताजनक अंतर

WOMEN ARE THE SUTRADHAR AT VEDANTA, SAYS CHAIRMAN ANIL AGARWAL AS COMPANY CELEBRATES INTERNATIONAL W...

हिन्दुस्तान जिंक को 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

जिंक पर्यावरण संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...

Hindustan Zinc's Chanderiya plant achieves BIS Quality Compliance

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *