माउंटेन ड्यू का साहस भरा घूंट, कौन बनेगा करोड़पति में दिला सकता है वाइल्ड कार्ड एंट्री

उदयपुर। माउंटेन ड्यू ने देश के जाने-माने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के साथ एक रोमांचकारी पहल की घोषणा की है, जो ग्राहकों को शो के 16वें सीजऩ में वाइल्ड कार्ड एंट्री दिला सकती है। इस अनूठे अवसर के चलते, माउंटेन ड्यू के ग्राहक जाने माने होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने शो की आइकॉनिक हॉट सीट पर बैठकर इस लोकप्रिय गेम शो में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि शो में आधिकारिक रूप से भाग लेने की अवधि अब बंद हो चुकी है लेकिन माउंटेन ड्यू ने अपने ग्राहकों के लिए यह शानदार पेशकश की है। यह भागीदारी लोगों को अपने डर से डटकर मुकाबला करने और साहस को गले लगाने के लिए प्रेरित करने की माउंटेन ड्यू की प्रतिबद्धता का सबूत है। यही थीम ब्रैंड के साथ-साथ केबीसी की भी है। तो इस बार, माउंटेन ड्यू एक्स केबीसी कैम्पेन का थीम है – यह खेल ज्ञान का है, पर जीता हिम्मत से जाता है।


आकांक्षा दलाल, कैटेगरी हेड, माउंटेन ड्यू, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू ने हमेशा से ही डर को सहज रूप से लेने, साहस का जश्न मनाने और जिंदगी में अलग-अलग हालातों में सामने उपस्थित होने वाली हॉट सीट में जीत को उत्सव की तरह लेने के लिए प्रेरित किया है। अब केबीसी के साथ यह भागीदारी इस लिहाज से स्वाभाविक रूप से अगला चरण है क्योंकि इस गेम शो के साथ आते हैं कुछ ऐसे पल जब दांव काफी ऊंचे होते हैं, और हर कदम पर आपके ज्ञान तथा साहस की परीक्षा होती है। इस वाइल्ड कार्ड एंट्री की पेशकश कर, माउंटेन ड्यू लाखों लोगों को अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में एक साहसी कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहा है। ग्राहक 30 सितंबर तक माउंटेन ड्यू एक्स केबीसी पैक्स खरीद सकते हैं जिन पर एक क्यूआर कोड दर्ज होगा। इस कोड को स्कैन कर, ग्राहक सीधे एक व्हट्सऐप बॉट से जुड़ेंगे और यहां उन्हें लेबल के पीछे छपा 16 अंकों का कोड भरना होगा, अपने निवास स्थान संबंधी जानकारी और एक क्वालीफाइंग सवाल का जवाब देना होगा। इन सभी स्टेप्स को पूरा करने वाले ग्राहकों को मिल सकता है ऑडिशन में पहुंचने का अवसर, जहां वे 10 और भाग्यशाली विजेताओं के साथ केबीसी के एक्सक्लुसिव वीक ऑफ करेज में भाग ले सकेंगे।

Related posts:

Hindustan Zinc amongst Top 3 companies with a score in the ‘600+ Band Barrier’ on a CII Assessment
अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च
गंगा यमुना जैसी पावन है माँ, संतान के सभी दु:ख हर लेती है मां
नेपकॉन- 2022 कॉन्फ्रेंस में लंग कैंसर, कोविड 19 और बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पर मंथन
महावीर जयंती धूमधाम से मनाई
यूएसएफबीएल और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग का इनोवेटिव प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम
Kotak Mutual Fund launches new ad campaign that brings SIP to life, Introduces Mr. SIP!
नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन
Five units of Hindustan Zinc conferred with 26th Bhamashah Award for its exemplary contribution in e...
निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से कराया अवगत
हिंदुस्तान जिंक की दो खदाने देश की पहली ग्रीनको प्रमाणित खदान
पिम्स मेवाड कप क्रिकेट: फील्ड क्लब पर दिखा आईपीएल सरीखा रोमांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *