यूपी व हरियाणा हरिकेन टीमें रहीं विजेता

उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और गोल्ड स्पोस्ट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में यूपी रॉयल्स ने आर सी डबल्यू काठमांडू को 10 रन से तथा  दूसरे मैच में हरियाणा हरिकेन ने बंगाल टाइगर्स को 5 विकेट  से हराकर अपने-अपने मैच जीत लिए।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया पहले मैच में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सपना के 40 तथा आयु यादव के 22 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 105 रन बनाए। जवाब में आर सी डबल्यू काठमांडू की टीम यूपी की कसी हुए गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। लक्ष्मी सुद ने 29 रन बनाए। यूपी की सुनयना मिश्रा ने 2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच सुनयना को गोल्ड स्पोट्र्स की ममता खंडेलवाल ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए। तनुजा सरकार ने सर्वाधिक 27 व मरजीना ने 26 रन बनाए। हरियाणा हरिकेन की नेहा, प्रीति, गुलशन व प्रीत ने 2-2  विकेट लिए। जवाब में हरियाणा हरिकेन ने आवश्यक रन 5 विकेट खोकर बना लिए। नेहा शर्मा ने नाबाद रहते हुए 58 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत दिलाई। इसके अलावा नेहा कौशिक ने 17 रनों का योगदान दिया। वूमेन ऑफ द मैच नेहा शर्मा को गोल्ड स्पोट्र्स कि ऐश्वर्या  सोनी ने पुरस्कार प्रदान किया।

Related posts:

सीए मुकेश बोहरा अध्यक्ष व कुणाल गाँधी सचिव मनोनीत

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा उदयपुर के 700 संघ यात्री भीलवाड़ा पहुंचे

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत कर सुदृढ़ टीकाकरण अभियान की आवश्यकता : डॉ. रवि प्रकाश

मेवाड़ गौरव सम्मान में 23 प्रतिभाएं सम्मानित

पूर्व न्यायाधीश हिमांशुराय नागौरी का निधन

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

शारीरिक दिव्यांगता को प्रगति में बाधक न बनने दे - प्रशांत अग्रवाल

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का भव्य प्रथम दीक्षांत समारोह

पीआईएमएस में वल्र्ड एड्स दिवस मनाया

पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ

आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *