उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और गोल्ड स्पोस्ट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में यूपी रॉयल्स ने आर सी डबल्यू काठमांडू को 10 रन से तथा दूसरे मैच में हरियाणा हरिकेन ने बंगाल टाइगर्स को 5 विकेट से हराकर अपने-अपने मैच जीत लिए।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया पहले मैच में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सपना के 40 तथा आयु यादव के 22 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 105 रन बनाए। जवाब में आर सी डबल्यू काठमांडू की टीम यूपी की कसी हुए गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। लक्ष्मी सुद ने 29 रन बनाए। यूपी की सुनयना मिश्रा ने 2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच सुनयना को गोल्ड स्पोट्र्स की ममता खंडेलवाल ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए। तनुजा सरकार ने सर्वाधिक 27 व मरजीना ने 26 रन बनाए। हरियाणा हरिकेन की नेहा, प्रीति, गुलशन व प्रीत ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में हरियाणा हरिकेन ने आवश्यक रन 5 विकेट खोकर बना लिए। नेहा शर्मा ने नाबाद रहते हुए 58 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत दिलाई। इसके अलावा नेहा कौशिक ने 17 रनों का योगदान दिया। वूमेन ऑफ द मैच नेहा शर्मा को गोल्ड स्पोट्र्स कि ऐश्वर्या सोनी ने पुरस्कार प्रदान किया।
यूपी व हरियाणा हरिकेन टीमें रहीं विजेता
बूथ स्तर पर बीजेपी को मजबूत करने पर मंथन
महावीर युवा मंच द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत
महिला उद्यमियों की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक
Miraj Group Commits to Green Future with 1 Crore Tree Plantation Drive
अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत
विशाखापट्नम में तीन सौ से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए
महाकालेश्वर में मनाया बसंतोत्सव
दिव्यांगों ने खेली फूल होली
''छूना मना है” मुहिम का आगाज़
आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट
जीतो उदयपुर चैप्टर द्वारा ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ