यूपी व हरियाणा हरिकेन टीमें रहीं विजेता

उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और गोल्ड स्पोस्ट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में यूपी रॉयल्स ने आर सी डबल्यू काठमांडू को 10 रन से तथा  दूसरे मैच में हरियाणा हरिकेन ने बंगाल टाइगर्स को 5 विकेट  से हराकर अपने-अपने मैच जीत लिए।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया पहले मैच में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सपना के 40 तथा आयु यादव के 22 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 105 रन बनाए। जवाब में आर सी डबल्यू काठमांडू की टीम यूपी की कसी हुए गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। लक्ष्मी सुद ने 29 रन बनाए। यूपी की सुनयना मिश्रा ने 2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच सुनयना को गोल्ड स्पोट्र्स की ममता खंडेलवाल ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए। तनुजा सरकार ने सर्वाधिक 27 व मरजीना ने 26 रन बनाए। हरियाणा हरिकेन की नेहा, प्रीति, गुलशन व प्रीत ने 2-2  विकेट लिए। जवाब में हरियाणा हरिकेन ने आवश्यक रन 5 विकेट खोकर बना लिए। नेहा शर्मा ने नाबाद रहते हुए 58 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत दिलाई। इसके अलावा नेहा कौशिक ने 17 रनों का योगदान दिया। वूमेन ऑफ द मैच नेहा शर्मा को गोल्ड स्पोट्र्स कि ऐश्वर्या  सोनी ने पुरस्कार प्रदान किया।

Related posts:

लाल वेश, स्वर्णाभूषण और भक्ति की चमक: महालक्ष्मी के प्राकट्योत्सव में सजी आध्यात्मिक आभा

अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल

वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिलेगा अलग से फंड : मुख्यमंत्री

आचार्य भिक्षु बोधि दिवस मनाया

डीएवी जावर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का भूमिपूजन समारोह

कोयम्बटूर में 648 दिव्यांगजन को लगाए कृत्रिम अंग

पूर्व मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पंचतत्व में विलीन

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल नंद घरों की संख्या अब 15 राज्यों में 8,000 से अधिक

निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण

चौहान राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

केशवधाम सेवा संस्थान ने खाद्य सामग्री के 51 पैकेट किये वितरित