एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. कर्नाटक आईएयूए के महासचिव निर्वाचित

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीतकुमार कर्नाटक को गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय लुधियाना में दिनांक 17 मार्च को आरम्भ हुए 47वें कुलपति सम्मेलन में भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ (आईएयूए का महासचिव चुना गया है। डॉ. कर्नाटक ने महासचिव का पद संभालने के लिए उन पर भरोसा जताने के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने विकसित भारत के राष्ट्रव्यापी प्रयासों के एक भाग के रूप में एसोसिएशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में अपनी सम्पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। अब तक डॉ. कर्नाटक संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य थे। ग्रामीण विकास के लिए कृषि विश्वविद्यालयों की शिक्षण अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों के उत्थान में उनके योगदान को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें महासचिव चुना है। यह पहली बार है कि राजस्थान के किसी कुलपति को संघ में इतना उच्च पद दिया गया है। हाल ही में विभिन्न व्यावसायिक समितियों द्वारा डॉ. कर्नाटक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया था। डॉ. कर्नाटक को माननीय राज्यपाल द्वारा राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के लिए उच्च शक्ति प्राप्त समिति में नामित किया गया था। वह उत्तराखंड राज्य के सर्वश्रेष्ठ कुलपति पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी हैं। विश्वविद्यालय परिवार ने उनके आईएयूए के महासचिव चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिये गौरव का क्षण बताया है।

Related posts:

Motorola launches moto g64 5G

‘साल भर का राशन फ्री’ योजना का शुभारंभ

Vedantato engage with 100+ startups in sustainable and transformative technologies

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु एमओयू

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा कोरोना वायरस के नियन्त्रण के लिए मदद की पहल

संक्रान्ति पर चलेगी नारायण संस्थान की सेवा

समाजसेवी मल्हारा ने मृत्यु उपरांत देहदान और नेत्रदान किया

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बना उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट संबंधित मन्दिरों में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  आयोजित

एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट होलसेल ने किराना सदस्यों और छोटे व्यापारियों के लिए  पहला को-ब्रांडेड क्...