एमपीयूएटी के कुलपति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान

उदयपुर : डॉ. अजीतकुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को गीता विश्वविद्यालय, पानीपत (हरियाणा) में प्लान्टिका, पादप विज्ञान अनुसंधानकर्ता संघ, देहरादून द्वारा आयोजित छठी पादप विज्ञान शोधकर्ताओं की बैठक में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान प्रदान किया गया। डॉ. कर्नाटक को यह सम्मान शिक्षण और अनुसन्धान को बढ़ावा देने में उनके कर्मनिष्ठ प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। डॉ कर्नाटक ने एक शिक्षाविद् के रूप में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या से अपनी जीवन-यात्रा आरम्भ कर जी. बी. पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर में लम्बे समय तक अध्यापन, शोध और प्रसार कार्य किया। पन्तनगर विश्वविद्यालय में इन्होंने अनेक पदों पर रहते हुए प्रशासनिक एवं छात्र कल्याण कार्यों का निर्वहन किया। अक्टूबर 2022 में एमपीयूएटी के कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ. कर्नाटक ने वीरचंद्रसिंह गढ़वाली उत्तराखंड उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार तथा देहरादून विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य किया है। कुलपति के निर्देशन में एमपीयूएटी प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में अपना प्रथम स्थान बनाए हुए है। विश्वविद्यालय ने कुलपति के कार्यकाल में दोहरी उपाधि और उच्च डिग्री अनुसंधान के लिए वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया से अनुबन्ध के साथ साथ सेंट्रल लूजॉन स्टेट यूनिवर्सिटी, फिलिपींस जैसी ख्यातिनाम संस्थाओं सहित 19 अकादमिक व व्यावसायिक संस्थानो के साथ द्विपक्षीय समझोते ज्ञापित कर एमपीयूएटी में शिक्षण व शोध को नई दिशा प्रदान की है। इसी काल में एमपीयूएटी को 13 तकनीक व डिजाइन विकसित करने हेतु पेटेंट भी प्राप्त हुए हैं। यहां के शोध परिणाम अब तक के उच्चतम 71 स्कोपस एच-इंडेक्स और 85 गूगल स्कॉलर एच-इंडेक्स के साथ सुस्पष्ट हैं।
गीता विश्वविद्यालय, सोनीपत में आयोजित सम्मान समारोह में वहाॅं के कुलाधिपति एस. पी. बंसल, प्रो-चांसलर अंकुश बंसल व प्रो. गुलशन चैहान, प्लान्टिका के अध्यक्ष डॉ. अनूप बदोनी सहित 350 के अधिक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक, प्रसार अधिकारी, उद्यमी एवं उद्योगकर्मी उपस्थित थे। एमपीयूएटी के प्राध्यापकों ने अपने कुलपति डॉ. कर्नाटक को बधाई देते हुए इनके संरक्षण में हो रही प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया है।

Related posts:

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न

पिम्स उमरडा में हुआ दो दिवसीय ऑर्थोपेडिक इलिजारोव वर्कशॉप का आयोजन

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के 13 साल पूरे होने के जश्न में मुलाकात कीजिए छोटा भीम और छुटकी से

पिम्स हॉस्पिटल द्वारा सेना दिवस पर 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित

कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन

हिन्दुस्तान ज़िंक ने सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की क्षमता बढ़ाकर 55 एमएलडी की

सुरसरिता म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया

जेसीबी इंडिया ने तीन नए एक्सकेवेटर लॉन्च किए

निशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

हिंदुस्तान जिंक को जलवायु परिवर्तन पारदर्शिता के लिए ‘ए‘ स्कोर

''राइट टू हेल्थ'' बिल का विरोध

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में बालिका के लिए 200 किमी दूर से आये रक्तदाता