कम समय में जन्मे बच्चों का सफल उपचार

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल (पिम्स) उमरडा में चिकित्सकों ने 26 सप्ताह और 28 सप्ताह में जन्मे तीन बच्चों का सफल उपचार किया है। उपचार डॉ. अमितकुमार पंचाल के नेतृत्व में किया गया।
तीनों बच्चों में से 26 सप्ताह में जन्मे एक बच्चे का वजन 700 ग्राम था। कम समय में जन्म के कारण बच्चे को एनआईसीयू की नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। पूरे 60 दिन नवजात गहन चिकित्सा इकाई मे रखने के बाद बच्चे को डिस्चार्ज किया गया।
इसी प्रकार 28 सप्ताह में जन्मे दो बच्चों का वजन 800 ग्राम था। बच्चों को श्वसन संबंधी समस्या, फेफड़ेपरिपक्व ना होना, दूध ना पचना की समस्या थी। इस कार्य में पिडियाट्रीक के अध्यक्ष डॉ. विवके पारसर, डॉ. राहुल खतरी, डॉ. प्रज्ञा डिगरा, रेजिडेन्ट डॉ. नेहा, डॉ. तन्मय, डॉ. वैशाली, नर्सिग इन्चार्ज अशोक, कुलदीप, नर्सिग ऑफिसर, राशि, वर्षा, दीपक, अमित, भंवर, रेखा, रीना, राहुल, कल्पना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पिम्स चेयरमेन आशिष अग्रवाल ने बताया कि तीनों बच्चे अभी स्वस्थ है और उनका चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क उपचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *