उदयपुर। आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी की बैठक न्यू भूपालपुरा स्थित आर्ची आर्केड सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि इसमें मुकेश कलाल मुख्य संरक्षक तथा चेतन जैन सचिव मनोनीत हुए। बैठक में आर्ची ग्रुप के निदेशक लोकेश मल्हारा एवं विनीत सरूपरिया ने सोसायटी संबंधित समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर हितेश मोगरा, अमित शर्मा, राजेन्द्रसिंह पंवार, दीपेश चौधरी, ए.के. जैन, आनंद मेहता, अदिती मेहता, सोनू शर्मा, निर्मल शर्मा, एकता मोगरा, प्रांजल आर्या आदि उपस्थित थे।
मुकेश कलाल मुख्य संरक्षक तथा चेतन जैन सचिव मनोनीत
