नारायण सेवा संस्थान  “बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर”  से सम्मानित

उदयपुर। दिव्यांगजनों और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु समर्पित भारत की अग्रणी संस्था नारायण सेवा संस्थान को ग्लोबल सीएसआर एवं ईएसजी अवार्ड्स द्वारा “बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर 2025” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह भव्य समारोह हयात रेजिडेंसी, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक प्रमुख कॉरपोरेट संगठनों ने भाग लिया। इन संगठनों में टाटा ग्रुप, रिलायंस फाउंडेशन, इंफोसिस फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, और आदित्य बिरला ग्रुप जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल थीं। इस आयोजन ने कॉरपोरेट सेक्टर और सामाजिक संगठनों के बीच सहयोग की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि समाज के बहुआयामी निर्माण में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका और समावेशिता का बहुत महत्व है। उन्होंने कॉरपोरेट्स एवं एनजीओ के बीच प्रभावी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
“बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर 2025” का यह सम्मान नारायण सेवा संस्थान की चार दशकों से अधिक समय से जारी सेवा भावना, निःशुल्क शल्य चिकित्सा, कृत्रिम अंग वितरण, कौशल विकास, शिक्षा एवं पुनर्वास प्रयासों की वैश्विक स्तर पर पहचान है।
सम्मान ग्रहण करते हुए अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान हमारे प्रत्येक स्वयंसेवक, दानदाता और टीम सदस्य की निःस्वार्थ सेवा भावना का प्रतीक है और यह उन्हीं को समर्पित है। यह संस्थान को और अधिक सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करेगा।” उन्होंने ग्लोबल सीएसआर अवार्ड्स के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, दिव्यांगजनों और वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का अपना और संस्थान का संकल्प दोहराया।
उल्लेखनीय है कि 1985 में स्थापित, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो दिव्यांगजनों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम अंग, शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक पुनर्वास सेवाएं प्रदान करता है। संस्थान का उद्देश्य एक समावेशी और सशक्त समाज का निर्माण करना है।

Related posts:

विश्व त्वचा दिवस पर गीतांजली हॉस्पिटल का 13 जुलाई को विशेष शिविर

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न समान

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर विशिष्ट सभा घोषित

पारस जे. के. हॉस्पिटल उदयपुर की अनोखी पहल

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

SAHIL POONIA OF ZINC FOOTBALL WINS BEST GOALKEEPER AWARD IN HIS DEBUT FOR INDIA AT SAFF U-17 CHAMPIO...

उदयपुर में सोमवार को मिले 3 कोरोना संक्रमित

थर्ड स्पेस में ओलंपिक्स मैराथन के साथ ओलंपिक फेस्टिवल का आग़ाज़

नारायण सेवा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड-2024

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज