नारायण सेवा संस्थान  “बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर”  से सम्मानित

उदयपुर। दिव्यांगजनों और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु समर्पित भारत की अग्रणी संस्था नारायण सेवा संस्थान को ग्लोबल सीएसआर एवं ईएसजी अवार्ड्स द्वारा “बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर 2025” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह भव्य समारोह हयात रेजिडेंसी, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक प्रमुख कॉरपोरेट संगठनों ने भाग लिया। इन संगठनों में टाटा ग्रुप, रिलायंस फाउंडेशन, इंफोसिस फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, और आदित्य बिरला ग्रुप जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल थीं। इस आयोजन ने कॉरपोरेट सेक्टर और सामाजिक संगठनों के बीच सहयोग की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि समाज के बहुआयामी निर्माण में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका और समावेशिता का बहुत महत्व है। उन्होंने कॉरपोरेट्स एवं एनजीओ के बीच प्रभावी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
“बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर 2025” का यह सम्मान नारायण सेवा संस्थान की चार दशकों से अधिक समय से जारी सेवा भावना, निःशुल्क शल्य चिकित्सा, कृत्रिम अंग वितरण, कौशल विकास, शिक्षा एवं पुनर्वास प्रयासों की वैश्विक स्तर पर पहचान है।
सम्मान ग्रहण करते हुए अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान हमारे प्रत्येक स्वयंसेवक, दानदाता और टीम सदस्य की निःस्वार्थ सेवा भावना का प्रतीक है और यह उन्हीं को समर्पित है। यह संस्थान को और अधिक सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करेगा।” उन्होंने ग्लोबल सीएसआर अवार्ड्स के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, दिव्यांगजनों और वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का अपना और संस्थान का संकल्प दोहराया।
उल्लेखनीय है कि 1985 में स्थापित, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो दिव्यांगजनों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम अंग, शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक पुनर्वास सेवाएं प्रदान करता है। संस्थान का उद्देश्य एक समावेशी और सशक्त समाज का निर्माण करना है।

Related posts:

4 कोरोना पॉजिटिव, दो मृत्यु

कानोड़ मित्र मंडल के चुनाव में हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री निर्वाचित

‘फूड हेरिटेज ऑफ राजस्थान‘ पुस्तक का विमोचन

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज के लिए कन्हैयालाल की पत्नी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में वेदांता के हिन्दुस्तान जिंक स्टॉल को सभी ने सराहा

हिन्दुस्तान जिंक कार्यबल विविधता के साथ एलजीबीटीक्यूआईए$ कर्मचारियों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Redcliffe Labs launches Satellite lab in Udaipur

Hindustan Zinc awarded“Most Sustainable Company in the Mining Industry in 2021”

सीसीटीवी की जद में बेदला का बालिका स्कूल

सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा जिंक सिटी उदयपुर में नितिन मुकेश नाईट 6 को

Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...

बुनकर वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नत