नारायण सेवा संस्थान  “बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर”  से सम्मानित

उदयपुर। दिव्यांगजनों और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु समर्पित भारत की अग्रणी संस्था नारायण सेवा संस्थान को ग्लोबल सीएसआर एवं ईएसजी अवार्ड्स द्वारा “बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर 2025” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह भव्य समारोह हयात रेजिडेंसी, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक प्रमुख कॉरपोरेट संगठनों ने भाग लिया। इन संगठनों में टाटा ग्रुप, रिलायंस फाउंडेशन, इंफोसिस फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, और आदित्य बिरला ग्रुप जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल थीं। इस आयोजन ने कॉरपोरेट सेक्टर और सामाजिक संगठनों के बीच सहयोग की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि समाज के बहुआयामी निर्माण में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका और समावेशिता का बहुत महत्व है। उन्होंने कॉरपोरेट्स एवं एनजीओ के बीच प्रभावी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
“बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर 2025” का यह सम्मान नारायण सेवा संस्थान की चार दशकों से अधिक समय से जारी सेवा भावना, निःशुल्क शल्य चिकित्सा, कृत्रिम अंग वितरण, कौशल विकास, शिक्षा एवं पुनर्वास प्रयासों की वैश्विक स्तर पर पहचान है।
सम्मान ग्रहण करते हुए अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान हमारे प्रत्येक स्वयंसेवक, दानदाता और टीम सदस्य की निःस्वार्थ सेवा भावना का प्रतीक है और यह उन्हीं को समर्पित है। यह संस्थान को और अधिक सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करेगा।” उन्होंने ग्लोबल सीएसआर अवार्ड्स के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, दिव्यांगजनों और वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का अपना और संस्थान का संकल्प दोहराया।
उल्लेखनीय है कि 1985 में स्थापित, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो दिव्यांगजनों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम अंग, शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक पुनर्वास सेवाएं प्रदान करता है। संस्थान का उद्देश्य एक समावेशी और सशक्त समाज का निर्माण करना है।

Related posts:

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : पिम्स व लिबर्टी ने जीते अपने मुकाबले

स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा तृतीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S MOHAMMED KAIF SHINES BRIGHT AS INDIA WINS THE SAFF UNDER-17 CUP IN BHUTAN

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

वेदांता करेगा राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

हिंदुस्तान जिंक के इन-हाउस इनोवेशन को यूएस पेटेंट से मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को 

थाईलैंड की युवती को गोली मारी

पिम्स हॉस्पिटल में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

‘उदयपुर डायरी… दी सिटी ऑफ रॉयल्स’ का डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विमोचन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रेरणात्मक ओरिए...