उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नारायण सेवा संस्थान में मूक-बधिर एवं दिव्यांग युवाओं, बच्चों ने योगासन एवं प्राणायाम किया। कार्यक्रम का आगाज संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव के ‘योग से रोग भगाओं‘ संदेश से हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक दीपा के निर्देशन में योगाभ्यास बड़ी परिसर में हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगों और संस्थान के आवासीय विद्यालय के मूक-बधिर बच्चों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग के विभिन्न आसन किये।
मूक-बधिर एवं दिव्यांगों ने किया योग
