उदयपुर। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा नगर निगम के काईन हाउस में गौ-वंश के सेवार्थ हरा चारा वितरण शिविर आयोजित हुआ। संस्था के मैनेजिंग चेयरमैन कैलाश ‘मानव’ ने बताया कि सह-संस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल के नेतृत्व में आवारा और बीमार गायों को 200 पुली हरा रचका डाला गया।
काईन हाउस प्रभारी उमाशंकर ने संस्थान के गौ-सेवा शिविर और मानवीय कार्यों के लिए आभार जताया। इस मौके पर कुलदीपसिंह, महिम जैन, शीतल अग्रवाल, राजकुमार, पवन शर्मा, सुकान्त मोहान्ती व राजेन्द्र वैष्णव ने सेवाएं दी।