नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर

दिव्यांगों को शारीरिक और सामाजिक सशक्त बनाने का संस्थान के प्रयास अनुकरणीय : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर में प्रदेशभर से 1500 दिव्यांग आए
उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को दादाबाड़ी, रायपुर में आयोजित नि:शुल्क ऑपरेशन जांच-चयन और कृत्रिम अंग व केलिपर्स माप केम्प का उद्घाटन  उपमुख्यमंत्री विजयकुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और रायपुर, के सम्मानित सदस्यों को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में कहा संस्थान की सेवाएं निःशुल्क ऑपरेशन आर्टिफिशियल लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना, गुरुकुल का संचालन, आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने जैसे अनेक प्रकल्प जानकर बहुत प्रसन्नता है। नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास और कार्य कर रही हैं यह अनुकरणीय है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि छत्तीसगढ़ के दिव्यागों के हितार्थ  सेवा के कार्यों के लिए हर सम्भव मदद की जायेगी।मै संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद करता हूँ।
प्रारम्भ में संस्थान पदाधिकारीयों ने मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री और मंचासीन विशिष्ट अतिथि सीताराम अग्रवाल, लोकेश चन्द्रकान्त जैन, विजय कांकरिया, अभय भंसाली, प्रेम शंकर गोटिया, संजय पारख, स्वामी राजेश्वरानन्द, दीपक अग्रवाल, कु. मीरा राव, ओम प्रकाश निगम, राजिन्द्र कुमार सीकरी, राजेन्द्र कुमार वर्मा और योगेश गुप्ता का महाराणा प्रताप की धारा मेवाड़ की परंपरा अनुसार अभिनंदन किया गया। संस्थान की 39 वर्षीय सेवाओं की जानकारी देते हुए आगामी 5 वर्ष का विजन प्रस्तुत किया।


शिविर में स्थानीय संगठन भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति 2024, श्री ऋषभदेव मन्दिर ट्रस्ट, दादाबाड़ी रायपुर, भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़, श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रायपुर, जय आनन्द युवा संघ रायपुर, रायपुर केरला समाजम, आरोग्य हॉस्पिटल शंकरनगर रायपुर, राजश्री चायपत्ती, राजश्री इंटरप्राइजेज प्रा. लि., श्री श्याम सेवाधारी महिला समिति, सत्यनारायण धर्मशाला ट्रस्ट रायपुर, महिला पतंजली योग समिति,छत्तीसगढ़ प्रान्तीय महिला अग्रवाल संगठन, श्री मानव सेवा संस्थान मंगल भवन रायपुर, छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहु संघ, अग्रवाल सभा रायपुर गुढ़ीयारी मोहल्ला समिति, छत्तीसगढ़ सर्व नाई समाज,  मां खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा समिति रायपुर, राणाजी वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर, श्री मंगलमय, अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़, नवसृजन मंच छत्तीसगढ़, वसुधैव कुटुंबकम रायपुर, सार्थक क्रिएटिव ऑर्गनाइजेशन, छत्तीसगढ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन, स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन एंड ट्रस्ट रायपुर, श्रीराम जी की सेना, ऊँ मण्डली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान, मणिकार्णिका विंग आदि ने स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं दी। शिविर में रायपुर के 150 से अधिक संस्थान सदस्य और दानीजन आए।
शिविर संयोजक रोहित तिवारी ने शिविर की रिपोर्ट बताते हुए कहा आज शिविर में 1500  से  अधिक दिव्यांग आए जिन्हें संस्थान पीएंडओ टीम ने पूर्ण मनोयोग से देखा और 530 दिव्यांगों का नारायण आर्टिफिशियल लिंब और 250 जन का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 100 से ज्यादा दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु भी किया गया। जिनका उदयपुर ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन होगा।
रायपुर आश्रम प्रभारी भरत पालीवाल और हरि प्रसाद लड्दा ने कहा कि कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए दिव्यांगों को करीब 2 माह से 3 माह बाद नारायण लिम्ब पुनः रायपुर में शिविर कर पहनाए जाएंगे। संस्थान द्वारा निर्मित ये कृत्रिम अंग गुणवत्ता युक्त है और वजन में हल्के हैं और उपयोग में टिकाऊ रहेंगे।  केम्प में छत्तीसगढ़ के कवर्धा, बिलासपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा व महासमुंद जिलों के अलावा उड़ीसा, मध्य प्रदेश और बंगाल से भी रोगी आए। सभी रोगियों को संस्थान की ओर से नि:शुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार प्रदान किया गया। संस्थान की 40 सदस्य टीम की एकजुटता और मेहनत से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

महात्मा राजेश चौहान प्रदेश संयोजक मध्यप्रदेश, वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति प्रतिनिधि महंत मुकेश नाथ, भारतीय जैन संगठना के लोकेश जैन,स्थानीय समाज सेवी जयंत पटेल, संजय पारख, आरके वर्मा, गिरधर साहू, गोपाल सुलतानिया, राम खिलवा वर्मा  मौजूद रहे। शिविर जसबीर सिंह और लाल सिंह ने धन्यवाद अर्पित किया। संचालन महिम ने किया।

Related posts:

आईआईएचएम इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी स्किल्स (आईआईएचएस) के उदयपुर में सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र का ...

Pune, Udaipuralong with the Bernard van Leer Foundation raise awarenesson the link between cities an...

विश्वामित्र की तपःस्थली पर अनुपम गायत्री तीर्थ

Land Rover introduces unique travel experiences, Defender Journeys, in India

चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हैं - सुशील महाराज

कलेक्टर और खान निदेशक ने किया कला प्रदर्शनी का  शुभारंभ

JAGUAR TCS RACING READY FOR INAUGURALGREENKO HYDERABAD E-PRIX AS FORMULA E DEBUTS IN INDIA

भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट

ऑनलाइन चिकित्सा मित्र का राजस्थान में विस्तार

कंगारु किड्स ऐजुकेशन राजस्थान में स्कूलों की श्रंखला आरंभ करने को तैयार

खनन में अनुसंधान और विकास के लिए हिंदुस्तान जिंक ने सीआईएसआर-सीआईएमएफआर से किया एमओयू

नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को