उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 43वां निःशुल्क निर्धन एवं दिव्यांग युवक-युवती सामूहिक विवाह समारोह 8-9 फरवरी को उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। संस्थान अपने समस्त आश्रमों पर अपने सहयोगियों को आमंत्रण देने के लिए पीले चावल बांटने शुरू कर दिये है।
संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि समारोह के लिए संस्थान की शाखाओं द्वारा सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी सप्ताह सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर जोड़ों के सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। जोड़ों के परिजनों को संस्थान में पहुँचने, आवास और विवाह समारोह की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। इस बीच समारोह की सभी तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया।