उदयपुर। पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित नारायण सेवा संस्थान ने हाड़ तोड़ ठिठुरती ठंड में शहर के आसपास के गांवों और कच्ची बस्ती में 250 कम्बल जरूरतमंदो को बांटी। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल की टीम ने बेदला, बड़गांव और लोयरा क्षेत्र में जाकर गरीबों को कंबलें ओढ़ाई। उन्होंने बताया कि इस कड़कड़ाती सर्दी में संस्थान का ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास रहेगा।