उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने सोमवती अमावस्या के अवसर पर निर्धन एवं मजदूरों की मदद पहुंचाते हुए कुल 502 राशन सामग्री किट विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किए।संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि निदेशक वंदना अग्रवाल के निर्देशन में हरियाणा के सिरसा में 50, पलवल में 83 कैथल में 80, राजस्थान के बीकानेर में 54, पाली में 90, उदयपुर में 50 तथा उतरप्रदेश के मखनपुर में 95 राशन किट गरीब बेरोजगार परिवारों के सेवार्थ बांटे गए। संस्थान ने 50000 गरीब परिवारों की मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत लगभग 20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। संयोजक दल्लाराम पटेल एवं दिलीप सिंह ने वितरण शिविरों के संचालन में सहयोग किया।