नारायण सेवा के अवार्ड समारोह में अनुपम खेर ने 55 शख्सियत को किया सम्मानित

उदयपुर | सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी नारायण सेवा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड – 2023 वितरण समारोह दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में हुआ । बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने आयोजित एक इवेंट में प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया । इस अवार्ड समारोह में अनुपम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे । उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित नारायण मोड्युलर आर्टिफिशियल लिम्ब सेवाओं में विशेष योगदान देने वाले 55 प्रेरणादायी व्यक्तित्व को  ट्रॉफी, शॉल, सर्टिफिकेट प्रदान किए । दिल्ली की श्रीमती कमलेश अग्रवाल को डायमण्ड अवार्ड, अलवर (राजस्थान) के जय शिव ट्रेडिग कम्पनी, हिसार हरियाणा के पवन कुमार पन्नालाल, जोधपुर राजस्थान के बद्री किशन व्यास, दिल्ली की पिंकी गोयल, प्रदीप बेदी, सरोज एवं के.के मिश्रा, प्रवीण कुमार गौतम, डिब्रूगढ़ आसाम के पवन कुमार, गुजरात बड़ौदा के अखिलेश जोशी, अहमदाबाद की मंजू त्यागी, पंचकुला हरियाणा के पंडित राम किशन व लक्ष्मी देवी, उत्तरप्रदेश गाजियाबाद के गिरधारीलाल मिश्रा और नोएड़ा के रमेश अदलखा को गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। वहीं दिल्ली के 21, पंजाब के 2, हरियाणा के 6, उत्तरप्रदेश के 8, व उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार के 1-1 समाज हितैषी महापुरुषों को सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि अनुपम खेर ने समाज की सूरत बदलने के लिए नारायण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों व प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा समाज को सुखी बनाने के लिए ऐसे दानवीर भामाशाहों का परिवार होना कुदरत की मेहरबानी है । ऐसे नेक कार्य से हजारों-लाखों दिव्यांगों की जिंदगी रफ्तार पकड़ेगी। दिव्यांगों के परिवारों में अब रिश्ते हाथ से हाथ पकड़ने वाले और कदम से कदम मिलाकर चलने वाले बनेंगे ।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान हर वर्ष अवार्ड समारोह का आयोजन करता है, जिसमें त्याग- सेवा-करुणा से ओत-प्रोत व्यक्तित्व को उनके सराहनीय सहयोग के लिए पुरस्कृत किया जाता है। ताकि समाज के अन्य लोगों को भी दीन दुःखी, दिव्यांग और अधिकार विहीन लोगों के लिए आगे आने की सोच बनें ।
वर्षों से दिव्यांगों का पुनर्वास करते हुए संस्थान ने बड़ी संख्या में दुर्घटना में हाथ-पैर खो चुके दिव्यांगों के दुःखों को करीब से देखा । तब सोचा बड़े शिविर आयोजित कर लगभग 15 हजार अंगविहीनों को मोड्युलर आर्टिफिशियल से लाभान्वित कर उनकी रुकी हुई जिंदगियों को पुनः शुरू किया जाए । इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हमने समाज के सशक्त और समृद्ध सज्जनों को एप्रोच किया । आज उपस्थित हुए इन समाज सेवियों ने दिव्यांगों का दुःख दर्द समझा और संस्थान के संकल्प को पूर्ण किया । जिसके लिए हम इन्हें सम्मानित करते हुए अपना गौरव समझते हैं। अतिथि, अवार्डीज और उनके परिजनों का आभार निदेशक वंदना अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Related posts:

पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्चि किया
सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 19 जून को
हिंदुस्तान जिंक भारत की एकमात्र खनन कम्पनी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक-2020 में शामिल
ओसवाल सभा के चुनाव 8 अक्टूबर को
ईवास मॉड्यूलर किचन ने उदयपुर में किया अपनी उपस्थिति का विस्तार
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल में संगीत संध्या का आयोजन
राम मंदिर में फर्श पर पच्चीकारी का सौभाग्य उदयपुर के चेतन को मिला
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल: तीन मुकाबलों में दिखा रोमांच
सिटी पैलेस के जनाना महल में कला और संगीत पर हुई कार्यशाला ‘अभिव्यक्ति’
प्रशांत अग्रवाल ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
Bajaj Finserv Asset Management Introduces Bajaj Finserv Large and MidCap Fund
नेपकोन-2022 कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने दी नवीनतम जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *