नारायण सेवा के अवार्ड समारोह में अनुपम खेर ने 55 शख्सियत को किया सम्मानित

उदयपुर | सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी नारायण सेवा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड – 2023 वितरण समारोह दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में हुआ । बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने आयोजित एक इवेंट में प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया । इस अवार्ड समारोह में अनुपम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे । उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित नारायण मोड्युलर आर्टिफिशियल लिम्ब सेवाओं में विशेष योगदान देने वाले 55 प्रेरणादायी व्यक्तित्व को  ट्रॉफी, शॉल, सर्टिफिकेट प्रदान किए । दिल्ली की श्रीमती कमलेश अग्रवाल को डायमण्ड अवार्ड, अलवर (राजस्थान) के जय शिव ट्रेडिग कम्पनी, हिसार हरियाणा के पवन कुमार पन्नालाल, जोधपुर राजस्थान के बद्री किशन व्यास, दिल्ली की पिंकी गोयल, प्रदीप बेदी, सरोज एवं के.के मिश्रा, प्रवीण कुमार गौतम, डिब्रूगढ़ आसाम के पवन कुमार, गुजरात बड़ौदा के अखिलेश जोशी, अहमदाबाद की मंजू त्यागी, पंचकुला हरियाणा के पंडित राम किशन व लक्ष्मी देवी, उत्तरप्रदेश गाजियाबाद के गिरधारीलाल मिश्रा और नोएड़ा के रमेश अदलखा को गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। वहीं दिल्ली के 21, पंजाब के 2, हरियाणा के 6, उत्तरप्रदेश के 8, व उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार के 1-1 समाज हितैषी महापुरुषों को सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि अनुपम खेर ने समाज की सूरत बदलने के लिए नारायण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों व प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा समाज को सुखी बनाने के लिए ऐसे दानवीर भामाशाहों का परिवार होना कुदरत की मेहरबानी है । ऐसे नेक कार्य से हजारों-लाखों दिव्यांगों की जिंदगी रफ्तार पकड़ेगी। दिव्यांगों के परिवारों में अब रिश्ते हाथ से हाथ पकड़ने वाले और कदम से कदम मिलाकर चलने वाले बनेंगे ।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान हर वर्ष अवार्ड समारोह का आयोजन करता है, जिसमें त्याग- सेवा-करुणा से ओत-प्रोत व्यक्तित्व को उनके सराहनीय सहयोग के लिए पुरस्कृत किया जाता है। ताकि समाज के अन्य लोगों को भी दीन दुःखी, दिव्यांग और अधिकार विहीन लोगों के लिए आगे आने की सोच बनें ।
वर्षों से दिव्यांगों का पुनर्वास करते हुए संस्थान ने बड़ी संख्या में दुर्घटना में हाथ-पैर खो चुके दिव्यांगों के दुःखों को करीब से देखा । तब सोचा बड़े शिविर आयोजित कर लगभग 15 हजार अंगविहीनों को मोड्युलर आर्टिफिशियल से लाभान्वित कर उनकी रुकी हुई जिंदगियों को पुनः शुरू किया जाए । इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हमने समाज के सशक्त और समृद्ध सज्जनों को एप्रोच किया । आज उपस्थित हुए इन समाज सेवियों ने दिव्यांगों का दुःख दर्द समझा और संस्थान के संकल्प को पूर्ण किया । जिसके लिए हम इन्हें सम्मानित करते हुए अपना गौरव समझते हैं। अतिथि, अवार्डीज और उनके परिजनों का आभार निदेशक वंदना अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Related posts:

नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

देवेन्द्र साहू जिला ओलंपिक संघ में विशेष आमंत्रित सदस्य बने

Ahmedabad doctor’s two studies on novel techniques in treatment of gynaec cancer and bowel endometri...

''राइट टू हेल्थ'' बिल का विरोध

120 दिवसीय अविस्मरणीय चातुर्मास के बाद शासनश्री का विहार

मारुति सुजुकी रिवॉड्र्स: उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय व्यापक लॉयल्टी रिवॉड्र्स प्रोग्राम

हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन के लिए ‘ए‘- रे...

जेसीबी इंडिया ने तीन नए एक्सकेवेटर लॉन्च किए

आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडेसिटी-2020 में शाहीन-ताहिरा बनी 'शेफ-ए-उदयपुर '

पिम्स द्वारा आयोजित फ्री केम्प में 150 से अधिक बच्चों को मिला परामर्श

लैंड रोवर ने अपनी नई एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को अतिरिक्तम फीचर्स और वर्सेटिलिटी से और बेहतर बनाया

कारदेखो को मिली 70 मिलियन डॉलर की फंडिंग, चीन और यूरोप के निवेशकों ने किया कंपनी में निवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *