उदयपुर। पीड़ित दिव्यांग,आदिवासीजन की सेवा में 39 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर रविवार व सोमवार को विशेष शिविर आयोजित हो रहा है। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि दान-पुण्य के अवसर संक्रान्ति पर संस्थान द्वारा कोटड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र कऊचा में अन्नदान-वस्त्रदान और भण्डारा चलेगा तथा संस्थान के मुख्यालय पर दिनभर विभिन्न तरह की सेवाएं संचालित होंगी। संस्थान का प्रयास रहेगा कि हर जरूरतमंद और आदिवासी को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल-स्वेटर और भोजन-तिल-गज़क-लड्डू मिले। संस्थान ने अब तक 60 हजार से ज्यादा ऊनी वस्त्र बाँट चुका है। इस सर्दी में 1 लाख स्वेटर और कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है।