उदयपुर। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने शुक्रवार को सेटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर-6 में भर्ती व चिकित्सा लाभ लेने आए रोगियों को फल एवं बिस्किट वितरित किए गए | संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव एवं संस्थापिका कमला देवी ने बताया कि करीब 250 रोगियों को बिस्किट,सेब, संतरा व केले आदि फल बांटे गए। इस दौरान प्रभारी कुलदीप सिंह शेखावत, शीतल अग्रवाल, राज कुमार, मोहनलाल रेबारी, भेरूलाल मीणा, सुरेश भाट आदि ने सेवाएं दी।
250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित
