उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने ‘नारायण गरीब परिवार राशन वितरण योजना’ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोपलटी में शिविर आयोजित किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि शिविर में संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल की 10 सदस्यीय टीम ने पोपलटी और आसपास के बेरोजगार आदिवासियों को 100 मासिक राशन किट, 150 साड़ियां और 200 बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरित किए। संस्थापक चेयरमैन कैलाश ‘मानव’ ने संस्थान की जुलाई माह में हुई सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उदयपुर जिले में 1850 किट बांटे गए तथा 5000 से ज्यादा जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई गई।