उदयपुर। मानव कमल-कैलाश सेवा संस्थान के गौ सेवा प्रकल्प के तहत मंगलवार को रघुनाथपुरा स्थित पर्वतधारी बालाजी आश्रम गौ शाला की गायों को हरा चारा खिलाया गया। संस्थान के अध्यक्ष कैलाश ‘मानव‘ ने बताया की कोषाध्यक्ष कमलादेवी के निर्देशन में चल रहे प्रकल्प के तहत रघुनाथ गौ शाला आश्रम की 150 गायों को 300 पुली रिचके की खिलाई गई। संस्थान के वरिष्ठ प्रभारी कुलदीपसिंह शेखावत ने बताया सेवादल में शीतल अग्रवाल, राजकुमार मेनारिया, मोहनलाल रेबारी व भैरूलाल शामिल थे।