नारायण सेवा संस्थान का अंग विहीन दिव्यांगों के लिए तेलंगाना में शिविर 4 को

निःशुल्क दिव्यांग जांच-चयन एवं नारायण लिंब व कैलीपर्स माप शिविर
उदयपुर । उदयपुर का प्रतिष्ठित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एन जी ओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा तेलंगाना में दिव्यांगों के कल्याणार्थ निःशुल्क विशाल शिविर का आयोजन 4 फरवरी को होगा।
संस्थान के मीडिया एवं जनसम्पर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने किसी हादसे में अपना हाथ-पैर खो देने से अंगविहिन हो गए है उन्हें दिव्यांगता की दुःखभरी ज़िन्दगी से निकालने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से जुटा है। संस्थान विगत 39 वर्षों से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत है।
निःशुल्क दिव्यांग जांच-चयन एवं नारायण लिंब व कैलीपर्स माप शिविर,  ईडन गार्डन फंक्शन पैलेस (हाल) किंग कोटी, नियर सेन्ट जोसफ स्कूल हैदराबाद, तेलंगाना – 500001 पर दिनांक  4 फरवरी 2024  को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा।  संस्थान की ‘कुआं प्यासे के पास’ योजना के तहत 1005वां कैम्प तेलंगाना के हैदराबाद  में हो रहा है।
संस्थान के शिविर प्रभारी नरेंद्र सिंह चौहान ने कहा नारायण सेवा संस्थान का यह फ्री कैम्प विशेष है। इसमें दिव्यांग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ सर्जन,ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा देखा जाएगा। संस्थान द्वारा बनाए जा रहे उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए व्यवस्थित माप लिया जाएगा। इन दिव्यांगों को संस्थान लगभग एक माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर निःशुल्क भेंट करेगा।
संस्थान हैदराबाद शाखा संयोजक अल्का चौधरी ने बताया कि इस शिविर का लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांगजन स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दिखाते हुए 2 फोटो लेकर आए। रोगियों को कैम्प स्थल पर निःशुल्क भोजन वितरित किया जाएगा। आज तक इस केम्प के लिए संस्थान के पास विभिन्न सोशल साइटस और प्रचार से 1000 लोगों ने पंजीयन करवाया है।
हैदराबाद शाखा के सम्मानित कार्यकारणी के पूर्व अध्यक्ष उत्तम डामरानी,अभय चौधरी और समाजसेवी जसमतभाई पटेल ने समस्त तेलंगाना के दिव्यांगों को निःशुल्क शिविर से लाभ लेने की अपील की है साथ ही शिविर को सफल बनाने के लिए हैदराबाद के सम्मानित नागरिकों को आगे का आग्रह किया है।

नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। इनकी सेवाओं के लिए संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है । संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा,कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। संस्थान अब तक 41300  से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है, तथा तेलंगाना से उदयपुर पहुंचे 2500 से अधिक दिव्यांगों लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू कर चुका है। 

Related posts:

Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation

आर्थिक रूप से कमजोर 100 छात्र-छात्राओं को बांटे जूते और चप्पल

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापट्टनम में आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर, 450 दिव्यांगों का लिया मेजरमेंट

एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. कर्नाटक आईएयूए के महासचिव निर्वाचित

स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइन्स में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Hindustan Zinc Unveils India's 2nd All Women Underground Mine Rescue Team, Reinforcing Commitment to...

ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन

Sensitizing Deaf and Mute Children: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Road Safety Awaren...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *