उदयपुर। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में उन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पांव लगाए गए जो विभिन्न दुर्घटनाओं में इन अंगों को खो चुके थे। संस्थान के सेवा महातीर्थ, लोयरा परिसर में आयोजित शिविर में देश के विभिन्न भागों से आए दिव्यांगजन को संस्थान के ऑर्थोटिस्ट डॉ मानस रंजन साहू ने उनके नाप अनुसार निर्मित अंग लगाए। शिविर के मुख्य अतिथि बड़गांव पंचायत समिति के विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह सांदू ने जरूरतमंदो को ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, वैशाखी, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया। उन्होंने संस्थान के सेवा कार्यों को अलौकिक बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में सहयोग कर जीवन को सार्थक किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी संजय दवे ने केंद्र सरकार की एडिप योजना से लाभान्वितों की जानकारी दी। मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी व पीआरओ भगवान प्रसाद गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजन ऐश्वर्य त्रिवेदी व धन्यवाद ज्ञापन अनिल आचार्य ने किया।