कम्बल और बर्तन बांटे

उदयपुर। सेवा और धर्म के पुनीत कार्तिक मास एवं सर्दी की शुरुआत में दीन दुखियों को राहत पहुंचाते हुए नारायण सेवा संस्थान ने बड़ी -लोयरा में राशन, कम्बल और बर्तन बांटे। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि लोयरा पंचायत के बड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में निर्धन परिवारों को सर्दी व ग़रीबी से बचाने के लिए 98 मजदूर परिवारों को ऊनी कपड़े, घरेलू बर्तन व आहार सामग्री मदद स्वरूप दी गई। दिलिप सिंह, जया भल्ला, फतेहलाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *