सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संसदीय स्थायी समिति दल ने देखी नारायण सेवा  संस्थान

उदयपुर ।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संबंधी संसदीय स्थायी समिति के 21 सदस्यों ने अपने उदयपुर दौरे के दौरान मंगलवार को हिरण मगरी सेक्टर 04  स्थित नारायण सेवा संस्थान की दिव्यांगजन सेवाकार्यों का अवलोकन किया।
संसदीय स्थायी समिति की चैयरपर्सन एवं शिवहर बिहार के सांसद श्रीमती रमादेवी ने संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों  की जानकारी लेते हुए कहा मैं संस्थान की सेवाओं और संचालकों की प्रतिबद्धता देख अभिभूत हूँ। दिव्यांगों के प्रति इनकी करुणा और आदर देखकर ऐसा लगता है की यह संस्थान मानव सेवा का पवित्र मंदिर है। उन्होंने संस्थान के विकास एवं उत्थान के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा की।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने संसदीय समिति के दल को विजिट करवाते हुए उन्हें संस्थान की 38 वर्ष की सेवा यात्रा और वर्तमान में संचालित दिव्यांगों के पुनर्वास के ऑपरेशन, कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, भोजन,मोबाइल, कंप्यूटर, सिलाई और हस्तशिल्प आदि स्वावलम्बन प्रशिक्षण प्रकल्पों की जानकारी दी।
 इससे पूर्व संस्थापक कैलाश मानव  एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने समिति के सदस्य एवं सांसदगण संगीता आजाद, रंजीता कोली, सुमित्रा बाल्मिक,भोलानाथ,अक्षयबर लाल, प्रमीला बिसोई,ममता मोहन्ता,रामजी, वाई  देवेंद्रप्पा, नारायण कराप्पा और भारत सरकार के सचिव अनिल भट्ट पंडा व निदेशक ममता केमवालका पगड़ी दुप्पटा पहना कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
अग्रवाल ने बताया की संस्थान में स्वास्थ्यलाभ ले रहे बिहार,यूपी, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली और मध्य प्रदेश के दिव्यांगों से सम्मानित सदस्यों ने बातचीत कर उनके अनुभव जाने। दल के सभी सदस्यों ने प्रसन्न भावों से संस्थान की सराहना की और अपने -अपने संसदीय क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव भी दिया। कार्यक्रम का संयोजन और आभार ज्ञापन रजत गौड़ ने किया।

Related posts:

राम मंदिर में फर्श पर पच्चीकारी का सौभाग्य उदयपुर के चेतन को मिला

स्वस्थ एवं शिक्षित बालिकाओं से ही सुखी समाज का निर्माण : खंडूजा

SIDBI sets up ‘Swavalamban Crisis Responsive Fund’ to help MSMEs tide over the COVID-19 crisis

उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल सराहनीय : मन्नालाल रावत

अवैध रूप से सोप स्टोन परिवहन करते पांच ट्रेलर जब्त

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूकजिक फेस्टिवल ने कर्टेन रेजर की मेजबानी कर 6ठे संस्करण की घोषणा की

‘लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी’ पर दो दिवसीय कार्यशाला

Vedanta announces demerger of diversified businesses unlocking significant value

नारायण लिम्ब से भूमि का जीवन हुआ आसान 

Mr. Atanu Chakraborty Re- Appointed as a Part-time Chairman and Independent Director of HDFC Bank