सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संसदीय स्थायी समिति दल ने देखी नारायण सेवा  संस्थान

उदयपुर ।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संबंधी संसदीय स्थायी समिति के 21 सदस्यों ने अपने उदयपुर दौरे के दौरान मंगलवार को हिरण मगरी सेक्टर 04  स्थित नारायण सेवा संस्थान की दिव्यांगजन सेवाकार्यों का अवलोकन किया।
संसदीय स्थायी समिति की चैयरपर्सन एवं शिवहर बिहार के सांसद श्रीमती रमादेवी ने संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों  की जानकारी लेते हुए कहा मैं संस्थान की सेवाओं और संचालकों की प्रतिबद्धता देख अभिभूत हूँ। दिव्यांगों के प्रति इनकी करुणा और आदर देखकर ऐसा लगता है की यह संस्थान मानव सेवा का पवित्र मंदिर है। उन्होंने संस्थान के विकास एवं उत्थान के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा की।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने संसदीय समिति के दल को विजिट करवाते हुए उन्हें संस्थान की 38 वर्ष की सेवा यात्रा और वर्तमान में संचालित दिव्यांगों के पुनर्वास के ऑपरेशन, कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, भोजन,मोबाइल, कंप्यूटर, सिलाई और हस्तशिल्प आदि स्वावलम्बन प्रशिक्षण प्रकल्पों की जानकारी दी।
 इससे पूर्व संस्थापक कैलाश मानव  एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने समिति के सदस्य एवं सांसदगण संगीता आजाद, रंजीता कोली, सुमित्रा बाल्मिक,भोलानाथ,अक्षयबर लाल, प्रमीला बिसोई,ममता मोहन्ता,रामजी, वाई  देवेंद्रप्पा, नारायण कराप्पा और भारत सरकार के सचिव अनिल भट्ट पंडा व निदेशक ममता केमवालका पगड़ी दुप्पटा पहना कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
अग्रवाल ने बताया की संस्थान में स्वास्थ्यलाभ ले रहे बिहार,यूपी, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली और मध्य प्रदेश के दिव्यांगों से सम्मानित सदस्यों ने बातचीत कर उनके अनुभव जाने। दल के सभी सदस्यों ने प्रसन्न भावों से संस्थान की सराहना की और अपने -अपने संसदीय क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव भी दिया। कार्यक्रम का संयोजन और आभार ज्ञापन रजत गौड़ ने किया।

Related posts:

108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बालिकाओं की वार्षिक फीस जमाकर निभाई विद्यादान की मेवाड़ी परम्परा

Hindustan Zinc partners with GreenLine for the deployment of LNG-Powered trucks for logistics

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित

इकराम कुरैशी सलूंबर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी नियुक्त

विशाल दिव्यांग सहायता एवं उपकरण वितरण शिविर आज

पिम्स हॉस्पिटल में सी-आर्म द्वारा फेंफड़े की कठिन गांठ की बायोप्सी

एचडीएफसी बैंक द्वारा उदयपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन

Make this Diwali memorable with a Golden Celebration byFabindia

Kotak Mutual Fund launches Smart Facility for SIP, STP and SWP

नारायण सेवा संस्थान के 38वें सामूहिक विवाह ने दिया पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश

Hindustan Zinc’s 1stedition of Vedanta Zinc City Half Marathon, a resounding success