उदयपुर । पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओं के साथ बढ़ती ठिठुरन को देखते हुए नारायण सेवा संस्थान ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऊनी वस्त्र, कम्बल के वितरण का व्यापक अभियान शुरू किया है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को गिर्वा तहसील के आदिवासी बहुल गांव आमदरी में 120 कम्बल, 80 टोपे व 90 स्वेटर का वितरण किया। पोषाहार के रूप में उच्च गुणवक्तायुक्त बिस्किट के पैकेट भी दिए गए। इससे पूर्व सेक्टर 3,4,5,6,11, रेल्वे स्टेशन व कच्ची बस्तियों में बड़ी संख्या में ऊनी वस्त्र व कम्बलों का वितरण किया गया। प्रताप नगर स्थित रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने वाले 100 से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को भी कम्बल, मफलर,चप्पल, मौजे व टोपे का वितरण हुआ। संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि सर्दी के तीखे तेवर के चलते संस्थान का यह अभियान नियमित रहेगा। ‘सुकुन भरी सर्दी’ अभियान के दौरान संस्थान के मीडिया प्रकोष्ठ के भगवान प्रसाद गौड़, जसबीर सिंह, दिलीप सिंह, अनिल पालीवाल व रौनक माली भी मौजूद थे।
आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र
