उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने आदिवासी क्षेत्र गोडान में बुधवार को 150 वंचित एवं गरीब मजदूर परिवारों को राशन किट बांटे। निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की टीम ने कोरोना की जागरूकता में मास्क, सेनेटाइजर के साथ 2 गज की दूरी का पालन करवाते हुए 150 गरीबों को राशन दिया। इस सर्दी में बचाव के लिये बच्चों को वस्त्र और स्वेटर भी बांटे गए। दिलीप सिंह, फतेहलाल ने सेवाएं दी।