नाथद्वारा, उदयपुर और राजसमंद को मिली पहली अंतर्राष्ट्रीय लीग की सौगात

उदयपुर। भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेट सितारे 10 मार्च से शुरू होने वाली एशियन लेजेंड्स लीग में अपनी चमक बिखेरेंगे। एशियन लेजेंड्स लीग 2025 का भव्य आयोजन नाथद्वारा, उदयपुर और राजसमंद क्रिकेट प्रेमियों के लिए सौगात ला रहा है। गुरुवार को नाथद्वारा स्थित मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में इस रोमांचक टी20 टूर्नामेंट की घोषणा के साथ ही भव्य तैयारियां साझा की गई। 10 मार्च से 18 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में पांच सबसे बड़े एशियाई क्रिकेट देशों – भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों से बनी टीमें इस रोमांचक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
लीग कमिश्नर, बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा, मिराज ग्रुप के वाईस चेयरमैन मंत्राराज पालीवाल, एमपीएमएससी के लक्ष्मण दीवान और लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, ईएमसीएल फाउंडर और लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में लीग से जुडी जानकारियां का विवरण दिया। उन्होंने सीजन के लिए अपने आइकॉन खिलाड़ियों के साथ पांच टीमों की भी घोषणा की।


चेतन शर्मा ने बताया कि एशियन लेजेंड्स लीग अपने आप में एक अनोखा टूर्नामेंट है जिसमें एशिया के पांच शीर्ष देशों के कुछ सबसे बड़े नाम एक बार फिर मैदान में लड़ाई करते दिखेंगे। जहां भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफ़ान पठान इंडियन रॉयल्स के आइकॉन प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। वहीं श्रीलंका लायंस ने ऑलराउंडर थिसारा परेरा को अपने साथ जोड़ा है जबकि अफगानिस्तान पठान्स के लिए अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान, बांग्लादेश टाइगर्स के लिए मोहम्मद अशरफुल और एशियाई स्टार्स के लिए आइकॉन प्लेयर अब्दुल शाकूर शामिल रहेंगे। इस 9 दिवसीय लीग में 15 मैचेस खेले जाएंगे जिसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
टूर्नामेंट के बारे में मंत्राराज पालीवाल ने बताया कि ये टूर्नामेंट नाथद्वारा के लिए बहुत से अवसर और उपलब्धियां लाएगा। ये पहली बार होगा जब इस तरह का अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट ‘श्रीनाथजी’ की नगरी में होने जा रहा है। सभी खेल प्रेमियों के लिए ये एक खास अनुभव हो उसकी काफी तैयारियां की जा रही है जिसके लिए 10 मार्च को होने वाली ओपनिंग नाईट अपने आप में यादगार होगी। ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारे, सिंगर्स और एक्टर्स उपस्थित होंगे इसी के साथ रंगा-रंग रौशनी के बीच फायरवर्क्स और 100 से अधिक डांसर्स, ड्रोन शो आदि माहौल में चार चांद लगा देंगे। इस लीग में अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स इरफ़ान पठान, सुरेश रैना, वीरेंदर सेहवाग, युसूफ पठान जैसे मशहूर खिलाड़ियों की मौजूदगी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर देगी।

Related posts:

Family Dispute Explore in Vallabhnagar By-Election Ticket

ZINC FOOTBALL ACADEMY WIN HEARTS WITH BRAVE PERFORMANCE IN PUNJAB

श्रीजी प्रभु के शीतकाल की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

48 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ - फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिस...

130 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित

महाराणा जगतसिंह प्रथम की 417वीं जयन्ती मनाई

स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव में मदार गाँव है सर्वश्रेष्ठ : राज्यपाल

श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में

Hindustan Zinc elevates Arun Misra as Chief Executive Officer

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड पेंशन प्लान

पुलिस दिवस पर एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *