उदयपुर सूचना केंद्र में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक मेले का भव्य समापन

उदयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संभाग मुख्यालय पर संचालित सूचना केन्द्र को प्रबुद्ध पाठकों और विद्यार्थियों के लिए समृद्ध संदर्भ केन्द्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों के तहत नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 7 दिवसीय पुस्तक मेले का समापन गुरुवार को किया गया।  
सूचना केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा सूचना केन्द्र सभागार में प्रबुद्ध पाठकों और विद्यार्थियों के लिए इस पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इस पुस्तक मेले में साहित्य, कला, संस्कृति, सामान्य ज्ञान, बाल साहित्य के साथ कई महत्वपूर्ण एवं उपयोगी विषयों से संबंधितअलग-अलग विषयों की हजारों पुस्तकें प्रदर्शित की गई थी। मेले में चित्र पुस्तकें, बाल उपन्यास, नाटक, कहानियों सहित स्वयं सहायता, आत्म विकास, विज्ञान, महापुरुषों की जीवनियाँ, फिक्शन, नॉन फिक्शन व हर तरह की पुस्तकों का विद्यार्थियों, शहरवासियों के साथ-साथ पुस्तक प्रेमियों एवं साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने लुत्फ उठाया।
एनबीटी के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय पुस्तक मेले में प्रतिदिन विभिन्न कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया जिसमें शहर के दस विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसके तहत 20 सितंबर को विद्यार्थियों के लिए कहानी वाचन सत्र, चित्रकला प्रतियोगिता और लेखक परिचर्चा का आयोजन किया गया। वहीं 23 सितंबर को इंडिया बुक रिकाॅर्ड होल्डर की ओर से कहानी वाचन, पोस्टर डिजाइनिंग कार्यशाला और थिएटर कार्यशाला आयोजित हुई। इसी प्रकार 24 सितंबर को कहानी वाचन, बुकमार्क डिजाइनिंग, कार्टून वर्कशाॅप तथा 25 सितंबर को कहानी वाचन, आॅर्गेमी वर्कशाॅप और पुस्तक कवर डिजाइन कार्यशाला आयोजित हुई। समापन सत्र में गुरुवार को मांडना कला आधारित कार्यशाला और वैदिक गणित के साथ मनोरंजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन समस्त गतिविधियों में कोमल जैन, गोपाल राजगोपाल, सवि सिंह, विशाल सिंह, शोना मल्होत्रा, चित्रकार राहुल माली, कहानी वाला रजत मेघनानी, आर्गेमी आर्टिस्ट नीलोफर मुनीर, विशाल सिंह और किरण बंसल ने अपने कला कौशल के जरिए बच्चों को आकर्षित किया।
सवा दो लाख की पुस्तकों की बिक्री:
एनबीटी की एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट दीपासिंह और यंग प्रोफेशनल शुभलक्ष्मी गौतम के निर्देशन में आयोजित बाल गतिविधियों में शहर की विभिन्न स्कूलों के 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई वहीं पुस्तक प्रदर्शनी में सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजन और युवा भी पहुंचे। एनबीटी के विपणन कार्यकारी कुलदीप, विक्रय प्रतिनिधि अरूणकुमार, बिजनेस एनालिसिस अमितकुमार की सक्रियता से इस पुस्तक मेले में सवा दो लाख कीमत की दो हजार पांच सौ से अधिक पुस्तकों की बिक्री भी हुई। बाल गतिविधियों में विजेता और उपविजेताओं को एनबीटी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। 

Related posts:

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस समारोह

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर विशिष्ट सभा घोषित

Fino, the digital bank, provides passbook facility to customers in Rajasthan

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एम.पी. त्यागी ने उदयपुर में रचा इतिहास

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...

डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने आरटीओ कार्यालय में वृक्षारोपण किया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उदयपुर में विशाल जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये

Udaipur's film city dream comes true

पिम्स, उमरड़ा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर कार्यशालाओं का आयोजन

चिकित्सक साहित्यकार डॉ राजगोपाल होंगे मथुरा में सम्मानित