साझेदारी के तहत जीवीके को 64 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी
उदयपुर। श्रीराम फाइनेंस लि. (एसएफएल) ने जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की है जिसके तहत जीवीके मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (ईएमआरआई) को 64 नई टाटा विंगर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी। जी एम जिलानी, संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्रीराम फाइनेंस लि. और अंकुश अष्टपुत्रे, वाइस प्रेसिडेंट – क्लस्टर हेड, मुंबई, श्रीराम फाइनेंस ने ‘हीलिंग व्हील्स’ कार्यक्रम में जीवीके ईएमआरआई के राजस्थान के स्टेट हेड सतीश पटेल को इन एंबुलेंस की चाबियां सौंपी। इस समारोह में राजस्थान के लिए टाटा मोटर्स के ट्रक और बस महाप्रबंधक विशाल देशतवार भी मौजूद थे।
जी एम जिलानी ने कहा कि जीवीके ईएमआरआई के साथ यह साझेदारी हमारे लिए बेहद गौरव और सौभाग्य की बात है। इससे राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने में मदद होगी। हमें भरोसा है कि हम इस गठजोड़ से राजस्थान के स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित इलाकों तक समय पर और आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं पहुंचाने में मदद मिलेगी।
डॉ. जयशंकर प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने कहा कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (एक जीवीके उद्यम) पीपीपी मोड में ‘108’ आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के माध्यम से व्यक्तिगत संकट के समय लोगों की सेवा करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए में भारत भर में अग्रसर रहा है। पिछले 19 वर्षों से, हम ईएमआरआई में ‘सेविंग लाइव्स’ के अपने मिशन के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। ईएमआरआई 2016 से एनएचएम राजस्थान के लिए 108 आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाएँ संचालित कर रहा है। आज तक ईएमआरआई ने 54,87,712 लाभार्थियों को सेवा प्रदान की है और 22,940 एम्बुलेंस आधारित प्रसव की सुविधा प्रदान की है। हम वित्तपोषण के लिए श्रीराम फाइनेंस टीम और इन 64 नई एम्बुलेंसों को वितरित करने के लिए टाटा मोटर्स टीम के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं, जो निश्चित रूप से राजस्थान सरकार को हमारे ‘मिशन ऑफ़ सेविंग लाइव्स’ के साथ तालमेल बिठाते हुए अधिक जीवन बचाने के लिए 108 की पहुंच का विस्तार करने में मदद करेगी। 64 नई एम्बुलेंसों का बेड़ा पूरे राजस्थान में तैनात किया जाएगा, जिसमें 25 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस और 39 बुनियादी जीवन रक्षक एम्बुलेंस शामिल हैं।
श्रीराम फाइनेंस लि., जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के बीच साझेदारी
