भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 दिसंबर को उदयपुर में

  • देश के 100 जिलों के जल संवर्धन के लिए केन्द्र सरकार से होगा एमओयू
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री कपिल पाटील, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित देशभर के 100 से अधिक उद्योगपति, शिक्षाविद् एवं ब्यूरोकैट्स करेगें शिरकत

उदयपुर। ऐतिहासिक झीलों की नगरी उदयपुर में 17-18 दिसंबर को भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा। आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडक़री, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री कपिल पाटील, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, डॉ. अभय फिरोदिया चेयरमेन फोर्स मोटर्स, वल्लभ भंसाली प्रबधंन निदेशक ईनाम सिक्योरिटी, अरूण जैन सीएमडी इंटलेक्ट डिजाईन अरहना लिमिटेड, प्रदीप राठौड़ सेलोवल्र्ड गु्रप मुम्बई, डॉ. चेनराज जैन चांसलर जैन युनिवर्सिटी बैंगलोर, विजय दरड़ा चेयरमैन लोकमत मीडिया, अभय श्रीश्रीमाल अध्यक्ष जीतो एपेक्स, अविनाश मिश्रा सलाहकार नीति आयोग, डॉ. अख्तर बादशाह वाशिंगटन विश्वविद्यालय सहित देशभर के 100 से अधिक उद्योगपति, शिक्षाविद् एवं ब्यूरोकैट्स एवं जनप्रतिनिधि इस महाअधिवेशन का हिस्सा बनेंगे। दो दिवसीय आयोजन में देश में शिक्षा के मूल्यों, जल संसाधनों के विकास, देश में पानी जैसी जटिल समस्या का हल एवं जैन समाज एवं साधू साध्वियों की पहल, स्मार्ट गर्ल-नारी शक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।


भारतीय जैन संघटना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि यह राष्ट्रीय अधिवेशन बीजेएस के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था के निर्देशन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़ के मार्गदर्शन में आयोजित होगा। इसका उद्घाटन 17 दिसंबर को प्रात: 9 बजे शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित ओकेजन गार्डन में किया जाएगा। इसमें देशभर के 4 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेश की सफलता के लिए महेन्द्र तलेसरा को मुख्य संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया। उक्त अधिवेशन में दो दिवसीय आयोजनों के अन्तर्गत उद्घाटन एवं समापन सत्र के अलावा मूल्यवर्धन शिक्षा, जल संसाधन विकास, देश में पानी जैसी जटिल समस्याओं का समाधान, जैन साधु-साध्वियों की पहल, स्मार्ट गल्र्स व नारी शक्ति, भविष्य की आयोजना एवं बीजेएस जर्नी, सामाजिक ज्वलंत मुद्दों जैसे विषयों पर भिन्न-भिन्न सत्रों में चर्चा-परिचर्चा होगी।
संघटना के प्रदेश महामंत्री अभिषेक संचेती ने बताया कि उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष दिनेश कोठारी, महामंत्री रेन प्रकाश जैन, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष विनोद फांदोत, महामंत्री मनीष गलूंडिया, जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, महामंत्री हेमेन्द्र मेहता, महिला विंग की विजयलक्ष्मी गलूंडिया, सोनल सिंघवी, शिल्पा पामेचा, मीना कावडिय़ा, प्रियंका जैन, नीता छाजेड़, सोनाली जैन, युथ विंग के यश परमार, हार्दिक चोर्डिया व प्रणय फत्तावत आदि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं। अधिवेशन में आने वाले अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के लिए 100 सदस्यों की स्वागत समिति का गठन किया गया है, जो सभी प्रतिनिधियों का राजस्थान की परम्परा अनुसार पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत अभिनंदन करेगी।
आयोजन के मुख्य संयोजक महेन्द्र तलेसरा ने संयुक्त रूप से बताया कि अधिवेशन की सफल परिणीति के लिए 15 समितियों का गठन किया गया। इनमें श्याम नागोरी, प्रवीण नवलखा को अर्थ संग्रह समिति, भूपेन्द्र गजावत, तरूण मेहता को आवास समिति, रेनप्रकाश जैन व कमलेश परमार को यातायात, राजकुमार गन्ना को भोजन व्यवस्था समिति, दीपक बोल्या एवं दीपक पामेचा भोजन वितरण समिति, सुधीर चित्तौड़ा , सुधीर कारवां को इन हाउस मेनेजमेंट, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, दीपक सिंघवी को स्टेज मेनेजमेंट, विजय कोठारी एवं विरेन्द्र महात्मा को हेल्प डेस्क, राकेश नन्दावत को मेडिकल डेस्क, अरविन्द जारोली एवं पवन कोठारी को प्रचार-प्रसार, दीपक सिंघवी व प्रवीण दक को मीडिया प्रबन्धन, अरविंद जारोली व धीरेन्द्र मेहता को वाटर मार्च, सुधीर चित्तौड़ा तथा विजयलक्ष्मी गलूंडिया को कल्चर इवेंट, तुषार मेहता व चेतन जैन को प्रशासनिक अनुमति समिति, अरूण मेहता, निरज सिंघवी व विमल जैन को रजिस्टे्रशन, जितेन्द्र सिसोदिया, राकेश पोरवाल व यशवंत कोठारी को सोविनियर प्रकाशन, लक्ष्मण शाह, पवन बोहरा को स्वागत, दिनेश कोठारी, मनीष गलूंडिया व तुषार मेहता को वीआईपी व्यवस्था, नितिन सेठ, सुनील मारू, अविनाश चावत को निमंत्रण पत्रिका वितरित का दायित्व प्रदान किया गया।
आयोजन के विशेष आकर्षण :
प्रदेशाध्यक्ष फत्तावत ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भावीपीढ़ी के आचार-विचार व व्यवहार सम्बन्धी मुद्दे, मूल्यवर्धन शिक्षा, जल चुनौती एवं जल संसाधन विकास, भारतीय जैन संघटना की यात्रा, स्मार्ट गल्र्स व नारी शक्ति विषयों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।

वाटर मार्च का विराट आयोजन :
भारत सरकार के 13 राज्यों में 100 जिलों के जल संवर्धन पर होने वाले एमओयू के आधार पर 17 दिसम्बर को सायं 4.30 बजे 100 भिन्न-भिन्न झांकियों के माध्यम से ओकेजन गार्डन से डीपीएस स्कूल मैदान तक विशाल वाटर रैली निकाली जाएगी। जिसका नेतृत्व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, संघटना के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़ करेंगे।

Related posts:

महाराणा प्रताप के 484 पोस्टर व  प्रताप शतक पुस्तक का निशुल्क वितरण

Bring more Warmth & Excitement with Trends New Winter Wear Collection

लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

उदयपुर में 27 समाजों व संस्थाओं को जमीन आवंटन पर मुहर

लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

संक्रमित 32, ठीक 104, प्रतिशत 1.04

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी का होली मिलन समारोह

उदयपुर के वेब डिजाइनर विक्रम चौहान

HDFC Bank Launches XpressWay: The Fastest Way To Bank

Maruti Suzuki Rewards: A unique comprehensive loyalty rewards program for Customers

Hindustan Zinc Sets New Benchmark in Mine Safety Excellence at Intra-Zonal Rescue Competition 2025