उदयपुर : उमरडा स्थित साईं तिरुपति विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुलपति डॉ. प्रशांत नाहर ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार, सभी संघटक महाविद्यालयों के शिक्षक गण, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तथा देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु अपना योगदान देने का संकल्प लिया ।
साईं तिरुपति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित
 
			
 
								 
			