नवरात्रि महोत्सव: श्रीमाली मेवाड़ का संस्कार भवन बनेगा माता की भक्ति का दरबार

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा भक्ति और संस्कृति का पर्व नवरात्रि महोत्सव इस वर्ष और भी अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा। आगामी 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन माता रानी की आराधना और डांडिया रास से गूंज उठेगा।
यह लगातार दूसरा वर्ष है जब समाज नवरात्रि महोत्सव का आयोजन कर रहा है। पिछले वर्ष उमड़े समाजजनों के उत्साह से इस बार व्यवस्थाओं को और बड़ा व सुसज्जित किया जा रहा है। पांडाल को बड़ा किया गया है, वहीं मां के दरबार को विशेष सजावट से संवारने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार माता का मंदिर पांडाल से अलग भव्य रूप में सुसज्जित होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए दिव्य अनुभूति कराएगा।
समाज के मेवाड़ अंचल के युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली ने बताया कि संस्कार भवन में टैंट और लाइटिंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आयोजन में मेवाड़ भर के समाजजनों की सहभागिता रहेगी। यही नहीं डांडिया खेलने वालों से पारंपरिक वेशभूषा में आने का निवेदन किया गया है। पुरुषों को मेवाड़ी परिधान में और बच्चों को संस्कृति से जोड़ने का विशेष प्रयास होगा। इस बार रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रहेगी, और समाज की मातृशक्ति समूह ने इसका जिम्मा लिया है। प्रतिदिन नवरात्रि में अलग अलग आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी।
इस महोत्सव को व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने संचालन समिति का गठन किया है, जिसमें वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन, युवाओं की ऊर्जा और महिला शक्ति का सहयोग साथ रहेगा। समिति में भाव प्रकाश दशोत्तर, जमना लाल ओझा,चैतन्य प्रकाश श्रीमाली, अनिश श्रीमाली, युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली, उमेश श्रीमाली, भरत श्रीमाली, कुलदीप दुर्गावत, प्रवीण श्रीमाली, राकेश श्रीमाली, महिला अध्यक्ष रेखा श्रीमाली, दीप्ति श्रीमाली, आशा श्रीमाली, बेला व्यास, प्रीति श्रीमाली, पूनम श्रीमाली, वर्षा श्रीमाली को शामिल किया गया है।
समाजजनों का विश्वास है कि माता रानी की कृपा से यह नवरात्रि महोत्सव न केवल श्रद्धा और भक्ति का पर्व बनेगा बल्कि संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी सिद्ध होगा।

Related posts:

फील्ड क्लब चुनाव को लेकर घमासान, 18 उम्मीदवार मैदान में

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari

हिंदुस्तान जिंक की पहली महिला माइन रेस्क्यू टीम 13वीं अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में भ...

कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हुए अभिभावकों के बच्चों को रसिकलाल एम. धारीवाल पब्लिक स्कूल में सत्र 202...

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

महावीर युवा मंच 28 जून को मनाएगा दानवीर भामाशाह की जयंती

JK TYRE DEVELOPS AND PRODUCES ‘TOTAL CONTROL HAND SANITIZER’

हाउस ऑफ तिलोई की उदयपुर में चिकनकारी प्रदर्शनी ‘समहिता’ 13 से

आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू

शिक्षा को समर्पित परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहे 2 लाख से अधिक होनहार

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

‘कम्युनिकेशन टुडे : 25 वर्षों का शानदार सफर’ वृत्तचित्र ऑनलाइन लोकार्पित