उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के मानव मंदिर परिसर में सोमवार को समाज की गरीब, असहाय और विधवा महिलाओं को राशन वितरण किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हर माह की तरह सितंबर माह का राशन मदद शिविर निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड गाइडलाइंस के अनुसार रखा गया। शिविर में 54 महिलाएं मासिक राशन किट से लाभान्वित हुई। संस्थान के 10 सेवाभावी साधकों की टीम जरूरतमंद जनों तक पहुंचने के लिए ततपर खड़ी है।
निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण
