विकसित भारत संकल्प यात्रा का उत्साह चरम पर

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्प सिद्धि के तहत गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश की प्रत्येक पंचायत तक निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बडग़ांव उपखंड के सरे और चिरवा ग्राम पंचायत में यात्रा के शिविरों का आयोजन हुआ। यात्रा का दोनों गावों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की और स्वागत किया गया। इसके पश्चात केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने आए लोगों को विकसित भारत से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री मोबाइल वैन पर दिखाई गई। इस मौके कर शिविर में आए पात्र लोगों ने अलग अलग योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं योजनाओं के लाभार्थियों की और से योजनाओं के अनुभव सभी साझा किए गए ।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा धरती करे पुकार कार्यक्रम का मंचन प्रकृति के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया। इस मौके पर बडग़ांव के उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिय़ा ने सभी जनप्रतिनिधियों, गांव के मौतबीरों और शिविर में आए लोगों को सभी फ्लैगशिप योजनाओं के लक्षित लाभ बताकर सभी को इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। शिविर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े संदेश को भी प्रसारित कर जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर मावली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, बडग़ांव प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य सुनीता मांडावत, देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा, सरे सरपंच हिरकी गमेती, चिरवा सरपंच गगन गमेती, जितेंद्र नागदा, मानसिंह भाटी, मदन मेनारिया, सुरेश सुथार, अर्जुन मेनारिया, हिम्मतसिंह भाटी, किशनसिंह देवड़ा, गणपतसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधि और मौतबीर मौजूद थे। कार्यक्रम में शिरकत करने आए समाजसेवी कृष्ण गोपाल पालीवाल ने सभी लाभार्थियों को योजनाओं से जुडऩे पर आभार व्यक्त किया। साथ अधिकारियों को योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। वही बडग़ांव प्रधान प्रतिभा नागदा ने सभी लोगो को पीएम मोदी की इन जलकल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इसके अलावा बडग़ांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ हर घर जल, सौभाग्य योजना और उजव्वला योजना से गरीब तबके को हुए फायदे को सबके बीच रखा। जिला परिषद सदस्य सुनीता मांडावत और मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा ने भी इस यात्रा को भारत के विकास में मील का पत्थर बताते हुए योजनाओं से जुडऩे के फायदे सभी को बताए । चिरवा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में प्रदेश के शिविर प्रभारी सुरेंद्रसिंह और जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने भी शिरकत की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने एसडीएम बहेडिय़ा से शिविर से जुड़ी जानकारी जुटाई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Related posts:

ZINC FOOTBALL ACADEMY MOVES ONE STEP CLOSER TOWARDS SHINING AT THE NATIONAL LEVEL
ZINC FOOTBALL GRABS ‘BEST GRASSROOTS FOOTBALL PROJECT OF THE YEAR’ AWARD
उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित
Amid rising gold prices, Melorra provides respite; launches its Akshaya Tritiya range comprising of ...
वल्र्ड डेयरी समिट 2022 के दौरान राजस्थान के महिला डेयरी किसान प्रधानमंत्री की सराहना से हुए अभिभूत
सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित
Pepsi lives up to its promise of more Fizz, more refreshing
महाराणा जयसिंह की 369वीं जयन्ती मनाई
डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला
स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट कर रहा है सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' के पांचवें संस्करण का आयोजन
रामराज्य की परिकल्पना में मानव जाति के साथ समस्त जीवों और प्रकृति का कल्याण निहित : मुख्यमंत्री
लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *