उदयपुर। बीते साल ‘द ग्लॉस बॉक्स’ को मिली शानदार सफलता से उत्साहित नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स ने इसके दूसरे संस्करण की घोषणा की है। शहर में कॉस्मेटिक्स, ग्रूमिंग और वैलनेस के जिस ऐक्सक्लूसिव ईवेंट का लोगों को बेसब्री से इंतजार था वह ‘द ग्लॉस बॉक्स’ 11 नवम्बर से नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में शुरु होने जा रहा है। इस ईवेंट में एक बार फिर मिलेंगे भारत व दुनिया के शीर्ष ब्यूटी एवं वैलनेस ब्रांड, जानेमाने विशेषज्ञ और यादगार अनुभव इन सभी को डिजाइन किया गया है खास शैली, सेहत और तंदुरुस्ती का जश्न मनाने के लिए।
पसंदीदा मॉल को तब्दील कर रहे हैं खूबसूरती की जन्नत में, तो अब आप तैयार हो जाईए एक अभूतपूर्व इंट्रैक्टिव अनुभव के लिए। यहां होंगे बेहद आधुनिक डिस्प्ले जहां स्किनकेयर, मेकअप, हेयरकेयर और वैलनेस के क्षेत्र में नवीनतम इनोवेशन को आजमाने का मौका मिलेगा। यहां होने वाले लाइव डैमॉनस्ट्रेशन के गवाह बनिए, पर्सनलाइज़्ड मेकओवर का लुत्फ लीजिए। इनके अलावा ऐक्सक्लूसिव मास्टरक्लास में भी हिस्सा ले सकेंगे जिन्हें इस उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी प्रोफेशनल्स द्वारा संचालित किया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, ‘द ग्लॉस बॉक्स’ में अपने पसंदीदा ब्यूटी व फैशन ब्रांडों की खरीददारी कर आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकेगा। नेक्सस वन ऐप पर ऐक्सक्लूसिव वाउचर और 2 X रिवार्ड पॉइंट, हर खरीद के साथ विशेष ग्लैम गिफ्ट, हमारी शॉप एंड विन श्रेणी में बड़े ईनाम जीतने के मौके। ‘द ग्लॉस बॉक्स’ में भाग ले रहे जानेमाने ब्रांडों में शामिल हैं- नाइका, बाथ एंड बॉडी वक्र्स, बॉडी शॉप, कलर बार, स्विस ब्यूटी आदि। चाहे आप एक परफैक्ट गिफ्ट की तलाश में हों या किसी खास चीज़ से खुद को ट्रीट करना चाहते हों, नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के ‘द ग्लॉस बॉक्स’ में वह सब कुछ होगा जो आपके व्यक्तित्व की कांति को उजागर करने के लिए आपका मददगार साबित हो।