नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

उदयपुर : भारत के कई शहरों में मॉल्स का संचालन करने वाली देश की सबसे बड़ी मॉल्स कंपनी नेक्सस मॉल्स ने ग्राहकों के लिए नेक्सस ग्रैब को लांच किया है। यह मॉल का वैब आधारित गेमिफाइड संस्करण है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर शहर में स्पेशल डील्स और डिस्काउंट्स का पता कर उनका लाभ उठा सकते हैं। यह विशेष ऐक्टिवेशन 11 दिसंबर को समाप्त होगा, इसके तहत ग्राहक आराम से घर बैठे क्यूआर कोड स्कैन कर के ऑफर्स की तलाश का खेल शुरु कर सकते हैं। नेक्सस ग्रैब अपनी किस्म का पहला गेमिफिकेशन है जो ग्राहकों को इस किस्म की खास सुविधा देता है, शहर के किसी भी मॉल ने अब तक इस तरह की चीज़ अपने ग्राहकों के लिए पेश नहीं की है।
नेक्सस मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा, ’’नेक्सस मॉल्स में हमारी लगातार कोशिश रहती है की हम अपने ग्राहकों के लिए ऑफलाइन रिटेल में एक खास अनुभव पेश करें। नेक्सस ग्रैब ऐसा ही एक नया ऐक्टिवेशन है, ऐसा शहर में पहले कभी नहीं हुआ और हमें विश्वास है की ग्राहकों को यह बहुत पसंद आएगा और वे हमारे मॉल्स में अपने पसंदीदा ब्रांड्स पर डील्स तलाश पर फायदा उठाएंगे। आज लगभग हर किसी के पास हाई स्पीड इंटरनैट युक्त स्मार्टफोन है इसलिए हमारा मानना है की ग्राहक हमारे मॉल्स में जिस तरह से खरीददारी करते हैं उसमें नेक्सस ग्रैब एक नया आयाम जोड़ेगा।
निश्चित रूप से नेक्सस ग्रैब शॉपिंग के अनुभव को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा क्योंकि इस तरह की चीज़ भारतीय मॉल्स में या रिटेल उद्योग में पहले कभी नहीं की गई है। हमने हमेशा विशिष्ट पेशकशों के संग सर्वोत्तम शॉपिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है। नेक्सस ग्रैब ऐप और इसके फीचर्स विश्व स्तरीय अनुभव मुहैया कराएंगे। निश्चित रूप से यह पेशकश गेमर और नॉन-गेमर दोनों के बीच हिट साबित होगी क्योंकि यह बहुत सरल व मज़ेदार है।’’
150 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड नेक्सस ग्रैब में भाग लेते हुए कंपनी के सभी मॉल्स में उपलब्ध रहेंगे। नेक्सस ग्रैब ऐक्टिवेशन नेक्सस सेलिब्रेशंस में रविवार, 11 दिसंबर 2022 तक लाइव रहेगा।

Related posts:

सिंघवी महावीर युवा मंच के महासचिव मनोनीत

Nissan India releases glimpses of the much-awaited upcoming B-SUV

जि़ंक की सखी परियोजना को एसोचैम वूमेन एचीवर्स एवार्ड 2019

HDFC Ergo implements the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana for farmers in Rajasthan for Rabi season

गणपति पूजन और हल्दी- मेंहदी की रस्म के साथ शुरू हुआ दिव्यांग विवाह

पिम्स मेवाड कप क्रिकेट: फील्ड क्लब पर दिखा आईपीएल सरीखा रोमांच

डॉ. राजाराम शर्मा मास्टर इन क्लिनिकल रेडियोलॉजी परीक्षा में उत्तीर्ण

डॉ. कर्नाटक सीएचएआई मानद फेलो अवार्ड 2023 से सम्मानित

साई तिरूपति विवि के रजिस्ट्रार देवेन्द्रकुमार जैन को पीएच.डी.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

HDFC Bank MSME loan book in Rajasthan crosses Rs. 13,000 crores in Advances

P&G India installs rainwater harvesting infrastructure at P&G Shiksha supported schools