नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

उदयपुर : भारत के कई शहरों में मॉल्स का संचालन करने वाली देश की सबसे बड़ी मॉल्स कंपनी नेक्सस मॉल्स ने ग्राहकों के लिए नेक्सस ग्रैब को लांच किया है। यह मॉल का वैब आधारित गेमिफाइड संस्करण है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर शहर में स्पेशल डील्स और डिस्काउंट्स का पता कर उनका लाभ उठा सकते हैं। यह विशेष ऐक्टिवेशन 11 दिसंबर को समाप्त होगा, इसके तहत ग्राहक आराम से घर बैठे क्यूआर कोड स्कैन कर के ऑफर्स की तलाश का खेल शुरु कर सकते हैं। नेक्सस ग्रैब अपनी किस्म का पहला गेमिफिकेशन है जो ग्राहकों को इस किस्म की खास सुविधा देता है, शहर के किसी भी मॉल ने अब तक इस तरह की चीज़ अपने ग्राहकों के लिए पेश नहीं की है।
नेक्सस मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा, ’’नेक्सस मॉल्स में हमारी लगातार कोशिश रहती है की हम अपने ग्राहकों के लिए ऑफलाइन रिटेल में एक खास अनुभव पेश करें। नेक्सस ग्रैब ऐसा ही एक नया ऐक्टिवेशन है, ऐसा शहर में पहले कभी नहीं हुआ और हमें विश्वास है की ग्राहकों को यह बहुत पसंद आएगा और वे हमारे मॉल्स में अपने पसंदीदा ब्रांड्स पर डील्स तलाश पर फायदा उठाएंगे। आज लगभग हर किसी के पास हाई स्पीड इंटरनैट युक्त स्मार्टफोन है इसलिए हमारा मानना है की ग्राहक हमारे मॉल्स में जिस तरह से खरीददारी करते हैं उसमें नेक्सस ग्रैब एक नया आयाम जोड़ेगा।
निश्चित रूप से नेक्सस ग्रैब शॉपिंग के अनुभव को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा क्योंकि इस तरह की चीज़ भारतीय मॉल्स में या रिटेल उद्योग में पहले कभी नहीं की गई है। हमने हमेशा विशिष्ट पेशकशों के संग सर्वोत्तम शॉपिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है। नेक्सस ग्रैब ऐप और इसके फीचर्स विश्व स्तरीय अनुभव मुहैया कराएंगे। निश्चित रूप से यह पेशकश गेमर और नॉन-गेमर दोनों के बीच हिट साबित होगी क्योंकि यह बहुत सरल व मज़ेदार है।’’
150 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड नेक्सस ग्रैब में भाग लेते हुए कंपनी के सभी मॉल्स में उपलब्ध रहेंगे। नेक्सस ग्रैब ऐक्टिवेशन नेक्सस सेलिब्रेशंस में रविवार, 11 दिसंबर 2022 तक लाइव रहेगा।

Related posts:

पत्रकारों के भूखंड आवंटन के लिए यूआईटी द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न
Flipkart’s Big Billion Days will bring lakhs of sellers, MSMEs, Kiranas and the best brands together...
दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला शुरू
वेदांता की पिंकसिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिंक सिटी
ई-ऑफिस फाइल सिस्टम लागू करें, परिवादों का समय पर हो निस्तारणः  मुख्य सचिव
HDFC Bank launches‘Car-loan Mela’
हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर
आकृति मलिक ने स्कोल्टेक यूनिवर्सिटी में किया भारत का प्रतिनिधित्व
जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए बन रही है आर्कषण का केन्द्र
जेके टायर ने भारत में आंशिक रूप से अपने परिचालन शुरू किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *