नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

उदयपुर : भारत के कई शहरों में मॉल्स का संचालन करने वाली देश की सबसे बड़ी मॉल्स कंपनी नेक्सस मॉल्स ने ग्राहकों के लिए नेक्सस ग्रैब को लांच किया है। यह मॉल का वैब आधारित गेमिफाइड संस्करण है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर शहर में स्पेशल डील्स और डिस्काउंट्स का पता कर उनका लाभ उठा सकते हैं। यह विशेष ऐक्टिवेशन 11 दिसंबर को समाप्त होगा, इसके तहत ग्राहक आराम से घर बैठे क्यूआर कोड स्कैन कर के ऑफर्स की तलाश का खेल शुरु कर सकते हैं। नेक्सस ग्रैब अपनी किस्म का पहला गेमिफिकेशन है जो ग्राहकों को इस किस्म की खास सुविधा देता है, शहर के किसी भी मॉल ने अब तक इस तरह की चीज़ अपने ग्राहकों के लिए पेश नहीं की है।
नेक्सस मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा, ’’नेक्सस मॉल्स में हमारी लगातार कोशिश रहती है की हम अपने ग्राहकों के लिए ऑफलाइन रिटेल में एक खास अनुभव पेश करें। नेक्सस ग्रैब ऐसा ही एक नया ऐक्टिवेशन है, ऐसा शहर में पहले कभी नहीं हुआ और हमें विश्वास है की ग्राहकों को यह बहुत पसंद आएगा और वे हमारे मॉल्स में अपने पसंदीदा ब्रांड्स पर डील्स तलाश पर फायदा उठाएंगे। आज लगभग हर किसी के पास हाई स्पीड इंटरनैट युक्त स्मार्टफोन है इसलिए हमारा मानना है की ग्राहक हमारे मॉल्स में जिस तरह से खरीददारी करते हैं उसमें नेक्सस ग्रैब एक नया आयाम जोड़ेगा।
निश्चित रूप से नेक्सस ग्रैब शॉपिंग के अनुभव को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा क्योंकि इस तरह की चीज़ भारतीय मॉल्स में या रिटेल उद्योग में पहले कभी नहीं की गई है। हमने हमेशा विशिष्ट पेशकशों के संग सर्वोत्तम शॉपिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है। नेक्सस ग्रैब ऐप और इसके फीचर्स विश्व स्तरीय अनुभव मुहैया कराएंगे। निश्चित रूप से यह पेशकश गेमर और नॉन-गेमर दोनों के बीच हिट साबित होगी क्योंकि यह बहुत सरल व मज़ेदार है।’’
150 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड नेक्सस ग्रैब में भाग लेते हुए कंपनी के सभी मॉल्स में उपलब्ध रहेंगे। नेक्सस ग्रैब ऐक्टिवेशन नेक्सस सेलिब्रेशंस में रविवार, 11 दिसंबर 2022 तक लाइव रहेगा।

Related posts:

उदयपुर में, 2 ऑथोराइज्ड डीलरशिप से पाइये टाटा मोटर्स का “कीज़ टु सेफ्टी” पैकेज

मैनकाइंड फार्मा का ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के साथ अनुबंध

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ

देश के युवा महाराणा प्रताप के हाथी रामप्रसाद से सर्वस्व न्योछावर करने की जीवंत प्रेरणा लें : डॉ. लक्...

लखपति दीदीयों का संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

Hindustan Zinc's Sakhi Program Ignites Change with Uthori Campaign, Sensitizing 90,000+ individuals ...

‘लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी’ पर दो दिवसीय कार्यशाला

प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर