नेक्सस मॉल्स और CRED ने हाथ मिलाया

उदयपुर : त्योहार हमारे जीवन में आनंद, उल्लास, मित्रों व परिजनों से मुलाकात का उत्साह और साथ ही शॉपिंग की खुशी भी लेकर आते हैं। CRED सदस्यों के लिए इस बार त्योहारी खरीददारी कुछ खास बन गई है जिसका फायदा वे अपने नज़दीकी नेक्सस मॉल में शॉपिंग कर के उठा सकते हैं।
12 अक्टूबर से इस पेशकश की शुरुआत हो चुकी है। CRED सदस्य CRED पे का इस्तेमाल करते हुए नेक्सस मॉल में शॉपिंग करें और पाएं अतिरिक्त पुरस्कार। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा हर घंटे एक CRED सदस्य के पास 100 प्रतिशत कैशबैक जीतने का मौका भी है जो उनके CRED बैलेंस में क्रेडिट हो जाएगा।
ऑफर विवरणः किसी भी नेक्सस मॉल में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे के बीच शॉपिंग करें, CRED पे उपयोग करते हुए स्कैन करते हुए भुगतान करें औैर अतिरिक्त डिस्काउंट, रिवार्ड व कैशबैक जीतें।
नेक्सस मॉल्स के सीओओ जयेन नाइक ने कहा, “नेक्सस मॉल्स में हमारी कोशिश रहती है की हर बार जब ग्राहक हमारे मॉल में आकर शॉपिंग करें उन्हें कुछ बेहतर अनुभव मिले। त्योहारों के इस मौसम में हमने CRED पे के साथ हाथ मिलाया है ताकी हमारे पोर्टफोलियो में मौजूद 17 मॉल्स में से किसी भी मॉल में उनका ऐप इस्तेमाल करने वाले हर ग्राहक को कुछ उपहार जरूर मिले। ये उपहार डिस्काउंट और सुनिश्चित ईनामों के अलावा हैं जो 26 जनवरी 2023 तक खरीददारी पर उपलब्ध रहेंगे। हमें खुशी है की अपने खाते में हम एक और ऐसी चीज़ जोड़ रहे हैं जो पहली बार हो रही है, मॉल के क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर इस तरह का गठबंधन पहली बार हुआ है।”
CRED क्रेडिटवर्थी व्यक्तियों, ब्रांडों व संस्थानों की ऊंचे भरोसे वाली एक कम्युनिटी है जिसने हाल ही में अपने ऐप पर सदस्यों के लिए एक यूपीआई भुगतान सुविधा ‘स्कैन एंड पे’ प्रस्तुत की है। अब सदस्य कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर के CRED ऐप पर लिंक्ड अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।
CRED पे पर ‘स्कैन एंड पे’ फीचर को कैसे ऐक्सैस करें:
पहला कदमः CRED ऐप खोलें
दूसरा कदमः होम स्क्रीन पर या स्वाइप लैफ्ट कर के ऊपर, दाहिनी ओर, कोने पर स्कैन एंड पे पर क्लिक करें
आप अपने स्मार्टफोन पर CRED ऐप आईकॉन को देर तक दबाए रखें और स्कैन एंड पे विकल्प पर क्लिक करें
तीसरा कदमः स्कैनर से कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करें या यूपीआई आईडी ऐड करें
चौथा कदमः अपना यूपीआई पिन इस्तेमाल करें
पांचवा कदमः पेमेंट मर्चेंट को प्रोसैस होगी, डायनमिक मैसेजिंग के जरिए अपडेट शेयर होने तक प्रतीक्षा करें
छठा कदमः अपने हर भुगतान के अर्जित रिवार्ड का आनंद उठाएं
नेक्सस मॉल्स रिटेल सेक्टर में बदलाव, बेहतरी और इनोवेशन लाने में यकीन करती है इसके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में वन-स्टॉप-शॉप पेश करती है जहां आकर ग्राहक आनंद ले सकते हैं और ब्रांड अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच पाते हैं।
नेक्सस मॉल्स के पोर्टफोलियो में शामिल हैं- नेक्सस अमृतसर, नेक्सस ऐलांते, नेक्सस सेलिब्रेशन, नेक्सस इंदौर सेंट्रल, नेक्सस ऐस्प्लानेड, नेक्सस अहमदाबाद वन, नेक्सस वेस्टेंड, नेक्सस सीवुड्स, नेक्सस हैदराबाद, नेक्सस कोरामंगला, नेक्सस व्हाइटफील्ड, नेक्सस शांतिनिकेतन, नेक्सस सेंटर सिटी, फिज़ा बाय नेक्सस, नेक्सस विजया, ट्रैज़र आईलैंड और द पैविलियन।

Related posts:

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारतीय विनिर्माताओं को सशक्त करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को मजबूती देने के लिए फ्लिपकार्ट ने डीपीआई...

Nexus Celebration Announces Mega Weekend Sale from June 27th to 29tha

प्रो. भाणावत एवं डॉ. यादव को ‘आईसीएआई इंटरनेशनल रिसर्च अवॉर्ड 2022’

आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित

कोर कमेटी की बैठक के बाद गहलोत और जोशी ने 7 गारंटियों की घोषणा

पिम्स में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया

केंदीय मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा

First Private Hospital in India to successfully complete CAR-T Cell Therapy, Apollo Hospitals now in...

राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का उदयपुर में भव्य स्वागत