उदयपुर। निसान इंडिया ने ‘भारत में निर्मित, विश्व के लिए निर्मित’ विचारधारा को ध्यान में रखकर बनाई गई अपनी बहुप्रतीक्षित बी-एसयूवी ऑल न्यू निसान मैग्नाइट का अनावरण किया है। यह भारतीय बाज़ार के लिए निसान नेक्स्ट रणनीति के तहत दर्शाया गया कंपनी का पहला उत्पाद है और इसे वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। शानदार उत्पाद एवं टेक्नोलॉजी पेश कर लोगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य वाले ‘निसान-नेस’ सिद्धांत को वास्तविक तौर पर दर्शाने वाली ऑल न्यू निसान मैग्नाइट का एक वर्चुअल इवेंट में वैश्विक दर्शकों के लिए अनावरण किया गया। अफ्रीका, पश्चिमी एशिया और भारत निसान के नेतृत्व से मुख्य प्रवक्ताओं ने यह लाइवस्ट्रीम इवेंट पेश किया जिसमें राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, निसान मोटर इंडिया स्वयं ऑल न्यू निसान मैग्नाइट चलाकर पहुंचे।
साइनन ओजक़ोक, प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि हमारी निसान नेक्स्ट रणनीति में ऑल न्यू मैग्नाइट की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह ग्राहक केंद्रित संगठन होने के नाते भारतीय बाज़ार के लिए निसान की निर्विवाद प्रतिबद्धता दर्शाता है। हम बेहद महत्वाकांक्षी और वाहनों को लेकर बहुत विवेकी भारतीय ग्राहकों को प्राथमिकता देकर निवेश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि ऑल न्यू निसान मैग्नाइट सतत वृद्धि हासिल करने वाला पहला उत्पाद बने। निसान भारत में प्राथमिक ब्रैंड बना रहेगा। ऑल न्यू निसान मैग्नाइट लगातार इनोवेशन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और जापानी इंजीनियरिंग से लैस निसान के वैश्विक एसयूवी डीएनए का प्रमाण है। इसमें निसान इंटेलीजैंट मोबिलिटी (एनआईएम) के तहत सभी नवीनतम टेक्नोलॉजी, वाहनों को कैसे दमदार बनाया जाए, उन्हें चलाया जाए और समाज का हिस्सा बनाया जाए, इसे लेकर कंपनी का विजऩ भी शामिल है। भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं और महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखकर जापान में डिज़ाइन की गई ऑल न्यू निसान मैग्नाइट में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस श्रेणी में पहली बार पेश किए गए हैं और सबसे बेहतर हैं। ये फीचर्स ग्राहकों को अलग, इनोवेटिव और सुगम स्वामित्व का अनुभव देंगे।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में किसान सम्मेलन आयोजित
शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
OKIE Electronics vies lucrative growth opportunities in Rajasthan
Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon
हिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत
ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन
क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया
मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति बढ़ाई
Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for Two Consecutive Years
JK Tyre unveils the complete range of EV-specific Smart Radial Tyres
Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur
HDFC Bank Parivartan Transforms 3.3 million Livesin Rajasthan