नई निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट की डिजाइन प्रेरणा का खुलासा

उदयपुर। निसान इंडिया ने अपने नवीनतम बी-एसयूवी-निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट को तैयार करने के पीछे छिपे डिजाइन की मूल प्रेरणा का खुलासा किया है। साथ ही इस कन्सेप्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर के नए डिजाइन पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई है। निसान फैमिली की यह नवीनतम पेशकश जिसके जरिए कंपनी अपनी वैश्विक स्तर पर विख्यात एसयूवी विरासत को भविष्योन्मुखी बना रही है खासतौर से भारत और निर्यात देशों के लिए लायी है। निसान मैग्नाइट कन्सेप्टका इंटीरियर इसके हॉरीज़ॉन्टल पैनल के चलते काफी खुलापन लिए है साथ ही इसके एयर वेंटिलेटर्स की खास शेप और क्लिप सैक्शन, जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहे हैं। इसकी एसयूवी खूबियों को और उभारते हैं। इसमें स्पोर्टी मोनो-फॉर्म शेप सीट शामिल है जो सुविधाजनक है और रियर सीटों का ताकतवर पैटर्न इसमें कुशनिंग बढ़ाने के साथ-साथ इसकी प्रीमियम खूबियों को भी बेहतर बनाता है।
ताकुमि योनेयामा, डिजाइन मैनेजर, निसान मोटर कार्पोरेशन ने कहा कि निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट के हर पहलू में निसान का जज़्बा भरा है। डिजाइन को लेकर हमारी सोच पेपर पर ड्राइंग लाइन बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह मूर्तिशिल्प की कलाकारी पर आधारित है। हमने जापानी अहसास और कलात्मकता की बुनियाद को ध्यान में रखकर पूरी तरह से गतिशीलता पर खुद को केंद्रित रखा है और अनावश्यक चीज़ों को हटाया है। हम अपनी इस नवीनतम पेशकश को लाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारत में हमारे ग्राहक भी इसे पसंद करेंगे।
राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि निसान मैग्नाइट इंडिया को भारत में डिजाइन किया गया है और इसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों तथा आकांक्षाओं को ध्यांन में रखकर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट सैक्शन तथा ग्राइल फ्रेम में वर्टिकल मोशन का प्रावधान है जो इसे अधिक कठोर बनाता है। इसके उलट इसके स्लीक और शार्प एलईडी हैड लैंप तथा एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट एक जबर्दस्त प्रभाव छोड़ते हैं। यह डायनमिक कंबीनेशन इसे आत्मविश्वास से भरपूर बनाते हैं। इसका खास टिंटेड रैड कलर इसकी गहराई को और गंभीरता देता है तथा इसे सॉलिड और वाइब्रेंट लुक प्रदान करता है। कुल-मिलाकर, अपने बोल्ड डिजाइन और कलर के चलते निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट आकर्षक साबित होगा और भारतीय सडक़ों पर दूसरे वाहनों की भीड़ के बीच इसकी अलग पहचान होगी। निसान मैग्नारइट कन्सेप्ट वास्तव में निसान के एसयूवी इतिहास में एक बड़ा कदम है और इसे खासतौर से भारतीय बाज़ार के लिए बनाया गया है।

Related posts:

मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस लि. की नई शाखा का शुभारंभ

पारस हेल्थकेयर का आगरा में कोई अस्पताल नहीं

भारत के आर्थिक सुधारों के लिए चांदी उत्पादन एक उम्मीद की किरण

जिंक कार्बन उत्सर्जन को जीरो लेवल पर पहुंचाने के लिए अंडर ग्राउंड माइनिंग में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ...

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी बैंक में साझेदारी

59 वर्षो में सामाजिक विकास एवं देश में माइन मेटल को विश्व पटल पर अंकित करने का पर्याय बना हिन्दुस्ता...

RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना कोरोना संकट में किसानों को पहुंचा रही लाभ

Paytm brings back ‘4 ka 100 cashback’ offer on UPI money transfers for upcoming India vs South Afric...

Shalby Limited announces strategic clinical trial agreement with Monogram Technologies

माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

‘परिवेश प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पाठ्यक्रम’ शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *