नई निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट की डिजाइन प्रेरणा का खुलासा

उदयपुर। निसान इंडिया ने अपने नवीनतम बी-एसयूवी-निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट को तैयार करने के पीछे छिपे डिजाइन की मूल प्रेरणा का खुलासा किया है। साथ ही इस कन्सेप्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर के नए डिजाइन पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई है। निसान फैमिली की यह नवीनतम पेशकश जिसके जरिए कंपनी अपनी वैश्विक स्तर पर विख्यात एसयूवी विरासत को भविष्योन्मुखी बना रही है खासतौर से भारत और निर्यात देशों के लिए लायी है। निसान मैग्नाइट कन्सेप्टका इंटीरियर इसके हॉरीज़ॉन्टल पैनल के चलते काफी खुलापन लिए है साथ ही इसके एयर वेंटिलेटर्स की खास शेप और क्लिप सैक्शन, जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहे हैं। इसकी एसयूवी खूबियों को और उभारते हैं। इसमें स्पोर्टी मोनो-फॉर्म शेप सीट शामिल है जो सुविधाजनक है और रियर सीटों का ताकतवर पैटर्न इसमें कुशनिंग बढ़ाने के साथ-साथ इसकी प्रीमियम खूबियों को भी बेहतर बनाता है।
ताकुमि योनेयामा, डिजाइन मैनेजर, निसान मोटर कार्पोरेशन ने कहा कि निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट के हर पहलू में निसान का जज़्बा भरा है। डिजाइन को लेकर हमारी सोच पेपर पर ड्राइंग लाइन बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह मूर्तिशिल्प की कलाकारी पर आधारित है। हमने जापानी अहसास और कलात्मकता की बुनियाद को ध्यान में रखकर पूरी तरह से गतिशीलता पर खुद को केंद्रित रखा है और अनावश्यक चीज़ों को हटाया है। हम अपनी इस नवीनतम पेशकश को लाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारत में हमारे ग्राहक भी इसे पसंद करेंगे।
राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि निसान मैग्नाइट इंडिया को भारत में डिजाइन किया गया है और इसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों तथा आकांक्षाओं को ध्यांन में रखकर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट सैक्शन तथा ग्राइल फ्रेम में वर्टिकल मोशन का प्रावधान है जो इसे अधिक कठोर बनाता है। इसके उलट इसके स्लीक और शार्प एलईडी हैड लैंप तथा एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट एक जबर्दस्त प्रभाव छोड़ते हैं। यह डायनमिक कंबीनेशन इसे आत्मविश्वास से भरपूर बनाते हैं। इसका खास टिंटेड रैड कलर इसकी गहराई को और गंभीरता देता है तथा इसे सॉलिड और वाइब्रेंट लुक प्रदान करता है। कुल-मिलाकर, अपने बोल्ड डिजाइन और कलर के चलते निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट आकर्षक साबित होगा और भारतीय सडक़ों पर दूसरे वाहनों की भीड़ के बीच इसकी अलग पहचान होगी। निसान मैग्नारइट कन्सेप्ट वास्तव में निसान के एसयूवी इतिहास में एक बड़ा कदम है और इसे खासतौर से भारतीय बाज़ार के लिए बनाया गया है।

Related posts:

JK Organisation conducts Blood Donation Camps

Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project

Trends Presents India’s largest Fashion Sale–Trends Shopping Festival

एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ - फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिस...

जावर में 'हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी' का शुभारंभ

Hindustan Zinc Integrates AI to Optimize Zinc Production Processes

सिएट का राजस्थान में पंक्चर सेफ टायर लॉन्च

वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. खण्डेलवाल की सेवाएं अब पारस जे. के. हॉस्पिटल में

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

जावर के ग्रामीण खेतों में पैदा स्ट्रॉबेरी पहुॅंची मुख्यमंत्री आवास