सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

उदयपुर। इस समय व्यवसाय के हर क्षेत्र के छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की खबरें लगातार आ रही हैं। इस स्थिति के चलते वेतनभोगी कर्मचारियों में भय व्याप्त है कि पता नहीं कब किसकी नौकरी चली जाये और कब किसका परिवार रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो जाये।
सहारा इंडिया परिवार की आर्थिक गतिविधियां भी लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई हैं और सहारा इंडिया परिवार भी एक असामान्य स्थिति का सामना कर रहा है। सहारा इंडिया परिवार विश्व का वह विशाल परिवार है जिसके विभिन्न उद्यमों से आज 14 लाख कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं और सुरक्षित तरीके से अपनी आजीविका अर्जित कर रहे हैं। सहारा इंडिया परिवार अपने कार्यकर्ताओं को हमेशा अपने परिवार का सदस्य मानता रहा है और अपने कार्यकर्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखता रहा है। तमाम कठिनाइयों के बावजूद सहारा इंडिया परिवार ने यह निर्णय लिया है कि उसके किसी भी उद्यम से किसी भी कार्यकर्ता की कोरोना महामारी की वजह से छंटनी नहीं की जाएगी। सभी कार्यकर्तागण पूरी सुरक्षा के साथ यथावत कार्य करते रहेंगे।
उत्पादकता के आधार पर, सहारा इण्डिया परिवार के द्वारा जहाँ फील्ड से जुड़े 4,05,874 कार्यकर्ताओं को एक कैडर की पदोन्नति दी गयी है। 10 जून को कार्यालय में कार्यरत 4,808 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति देकर उनको वेतन वृद्धि कर लाभांन्वित किया गया हैै। सहारा इंडिया परिवार का मानना है कि कोरोना (कोविड-19) वैश्विक माहमारी के कठिन दौर में पूरा देश स्वास्थ्यगत एवं आर्थिक परेशानी झेल रहा है, ऐसी परिस्थिति में हमारा अनुरोध सहित कहना है कि छोटे-बड़े सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का यह मानवीय दायित्व बनता है कि वे अपनी संस्था के अंतर्गत कार्य करने वाले हर कर्मचारी की आजीविका को प्राथमिकता पर रखें। नि:संन्देह यह कठिन समय सभी के लिए कष्टकारी है फिर भी बतौर मुखिया/अभिभावक हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने कर्मचारियों के परिवारों को संकट में न पडऩे दें। यह हम सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का मनुष्य, समाज और राष्ट्र के हित में इस समय एक बड़ा योगदान होगा। वो प्रवासी जो हाल ही में कोरोना (कोविड-19) के कारण घर वापस चले गए हैं, सहारा उनमें से लोगों को भर्ती करने की योजना भी बना रहा है। इन प्रवासियों को उनकी योग्यता के आधार पर, स्थानीय स्तर पर समूह की विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों में नियुक्त किया जाएगा।

Related posts:

Hindustan Zinc Signs Landmark Agreement for 180 LNG Vehicles

भारतीय खनन उद्योग के मजबूत और सस्टेनेबल भविष्य को सुरक्षित कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

हम सभी समान रूप से सम्मानजनक जीवन के हकदार है - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया, फस्र्ट रनर अपर- एलाॅ डे वर्म...

सनातन वैदिक धर्मसभा 22 से

मेवाड़ में मोदी बोले राजस्थान में सरकार आते ही पेपर माफिया पर कार्रवाई करेंगे, छोटी-बड़ी मछलियों के ...

सिडबी द्वारा एमएसएमई इकाइयों को कोविड-19 आपदा से निपटने में मदद के लिए ‘स्वावलंबन संकटकालीन प्रतिक्र...

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन

निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 10-11 फरवरी को

राजस्थानी सुरों से सजी सारंगी, भारत, पुर्तगाल और जिम्बाब्वे के सुर संगम के नाम रही शाम

एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण भारत के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च किया

Women Milk Farmers from Rajasthan show their might at IDF World Dairy Summit 2022