थर्ड स्पेस में ओलंपिक्स मैराथन के साथ ओलंपिक फेस्टिवल का आग़ाज़

मेराथन में 260 से अधिक धावकों ने भाग लिया
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
थर्ड स्पेस और फ्रांसीसी दूतावास की सांस्कृतिक शाखा आलियांस फ्रांस के संयुक्त तत्वावधान में थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल का आग़ाज़ शुक्रवार को 5 किलोमीटर मैराथन के साथ हुआ। मैराथन को उदयपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुधीर बख्शी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में विभिन्न आयुवर्ग के 260 से अधिक धावकों ने भाग लिया।
शहर के रॉकवुड्स, सीपीएस, महाराणा मेवाड़, अभिलाषा मूक बधिर संस्थान, सुखेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे, मेवाड़ी रनर क्लब तथा शहर के आयरन मैन ऋषभ जैन भी मैराथन का हिस्सा रहे। मैराथन में डेकेथलॉन, सेलिब्रेशन बेकरी, सिक्योर मीटर्स आदि का भी सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए।


11 अगस्त तक चलेगा फेस्टिवल :
यह फेस्टिवल 11 अगस्त तक चलेगा। इसमें खेलों से संबंधित अनेक वर्कशॉप्स, तीन पैनल डिसकेशंस, टेबल टेनिस टूर्नामेंट आदि का आयोजन किया जाएगा। सीईओ केतन भट्ट ने बताया कि देश और शहर के प्रसिद्ध खिलाडिय़ों के साथ अनेक विषयों पर परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। ये परिचर्चाएँ भारत के लिए ओलंपिक में खेल चुके खिलाडिय़ों, उदयपुर के सम्मानित कोच और उदयपुर के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के साथ हर शनिवार को होगी।
फैन जोन भी बनाया :
धरोहर के पार्टनशिप हेड रोहित जानी ने बताया कि ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए थर्ड स्पेस में फैन ज़ोन भी बनाया जा रहा है। यहां बड़े स्क्रीन पर ओलंपिक खेलों का मज़ा लिया जा सकेगा। विजि़टर्स के लिए ओलंपिक के इतिहास से संबंधित एक रोचक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।
खेलों से संबंधित फिल्में स्कूलों को नि:शुल्क दिखाएंगे :
फ्रांसीसी दूतावास के प्रतिनिधि एलेक्जेंडर गिलार्डो ने बताया कि थर्ड स्पेस सिनेमा में फ्रांसीसी दूतावास के सौजन्य से खेलों से संबंधित विभिन्न प्रसिद्ध फि़ल्मों का आमजन के लिये बहुत कम दरों पर प्रदर्शन भी किया जाएगा साथ ही स्कूलों को ये फि़ल्में नि:शुल्क दिखाई जायेंगी। इस ओलंपिक फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों में ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि जगाना है।

Related posts:

Atypical Advantage and Nexus Select Malls Unite for an Inclusive Independence Day Celebration

चौबीसा द्वारा लिखित बुरा न मानो होली है खुल्लमखुल्ला का महा एपिसोड विमोचित 

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का मेवाड़ मंथन, सामाजिक प्रथाओं को सीमित खर्च ने करने पर निर्णय, प्री वेडिंग ...

अरविन्दसिंह मेवाड़ द्वारा मातृभाषा वेबसाइट का विमोचन

लाल बावा के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्रीजी प्रभु में तीन दिवसीय मनोरथ का होगा भव्य आयोजन

हिन्दमेटल भारत में खनिज अन्वेषण के लिए उन्नत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली देश की...

Hindustan Zinc recycles more than 18 billion litres of water, equivalent to water consumption of 1 l...

नारायण सेवा का दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह कल से

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

गर्दन व पीठ की बड़ी लाइपोमा (गांठ) का सफल ऑपरेशन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

डॉ. प्रशान्त नाहर सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में प्रेसिडेन्ट नियुक्त