थर्ड स्पेस में ओलंपिक्स मैराथन के साथ ओलंपिक फेस्टिवल का आग़ाज़

मेराथन में 260 से अधिक धावकों ने भाग लिया
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
थर्ड स्पेस और फ्रांसीसी दूतावास की सांस्कृतिक शाखा आलियांस फ्रांस के संयुक्त तत्वावधान में थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल का आग़ाज़ शुक्रवार को 5 किलोमीटर मैराथन के साथ हुआ। मैराथन को उदयपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुधीर बख्शी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में विभिन्न आयुवर्ग के 260 से अधिक धावकों ने भाग लिया।
शहर के रॉकवुड्स, सीपीएस, महाराणा मेवाड़, अभिलाषा मूक बधिर संस्थान, सुखेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे, मेवाड़ी रनर क्लब तथा शहर के आयरन मैन ऋषभ जैन भी मैराथन का हिस्सा रहे। मैराथन में डेकेथलॉन, सेलिब्रेशन बेकरी, सिक्योर मीटर्स आदि का भी सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए।


11 अगस्त तक चलेगा फेस्टिवल :
यह फेस्टिवल 11 अगस्त तक चलेगा। इसमें खेलों से संबंधित अनेक वर्कशॉप्स, तीन पैनल डिसकेशंस, टेबल टेनिस टूर्नामेंट आदि का आयोजन किया जाएगा। सीईओ केतन भट्ट ने बताया कि देश और शहर के प्रसिद्ध खिलाडिय़ों के साथ अनेक विषयों पर परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। ये परिचर्चाएँ भारत के लिए ओलंपिक में खेल चुके खिलाडिय़ों, उदयपुर के सम्मानित कोच और उदयपुर के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के साथ हर शनिवार को होगी।
फैन जोन भी बनाया :
धरोहर के पार्टनशिप हेड रोहित जानी ने बताया कि ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए थर्ड स्पेस में फैन ज़ोन भी बनाया जा रहा है। यहां बड़े स्क्रीन पर ओलंपिक खेलों का मज़ा लिया जा सकेगा। विजि़टर्स के लिए ओलंपिक के इतिहास से संबंधित एक रोचक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।
खेलों से संबंधित फिल्में स्कूलों को नि:शुल्क दिखाएंगे :
फ्रांसीसी दूतावास के प्रतिनिधि एलेक्जेंडर गिलार्डो ने बताया कि थर्ड स्पेस सिनेमा में फ्रांसीसी दूतावास के सौजन्य से खेलों से संबंधित विभिन्न प्रसिद्ध फि़ल्मों का आमजन के लिये बहुत कम दरों पर प्रदर्शन भी किया जाएगा साथ ही स्कूलों को ये फि़ल्में नि:शुल्क दिखाई जायेंगी। इस ओलंपिक फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों में ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि जगाना है।

Related posts:

कम्बल और बर्तन बांटे

प्रो. चूंडावत का अभिनंदन

ZINC FOOTBALL ACADEMY SUCCESSFULLY HOSTS AIFF ZINC BLUE CUBS LEAGUE 2024-25

निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ

यूपी व हरियाणा हरिकेन टीमें रहीं विजेता

Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

कलक्टर ने वीसी में जानी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में समाधान पहल के तहत् उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *