हरियाली तीज पर 7 अगस्त को होगा नवसृजित जल संरचनाओं का सामूहिक लोकार्पण
उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशाओं को सार्थक करने के लिए राजस्थान सरकार हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के पावन अवसर पर मातृ शक्ति के वंदन के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल शक्ति अभियान की थीम ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ को मजबूती प्रदान करने विशेष प्रयास करने जा रही है। इसके तहत प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान- 2.0 के तहत नवसृजित जल संरचनाओं का एक साथ लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने समस्त संबंधित विभागों को वृहद तैयारियों के लिए निर्देशित किया है।
राजीविका की महिला शक्ति के हाथों में होगी रखरखाव की कमान :
जिला कलक्टर पोसवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान – 2.0 प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की मॉनिटरिंग पोर्टल पर की जा रही है। इसकी थीम नारी शक्ति से जल शक्ति है। इसके तहत राजीविका के माध्यम से गठित एवं संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सृजित विभिन्न सामुदायिक जल संरचनाओं के रखरखाव के कार्यों में सक्रियता सुनिश्चित की जाएगी।
7 अगस्त को होगा सामूहिक लोकार्पण :
कलक्टर पोसवाल ने बताया कि अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाली तीज पर 7 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान अंतर्गत नवनिर्मित जल संग्रहण एवं जल संरक्षण ढांचों को आम जनता को सामूहिक रूप से समर्पित किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय सांसदगण, विधायकगण, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रत्येक पंचायत समिति में एक सामुदायिक जल संग्रहण एवं संरक्षण इकाई का उद्घाटन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, राजीविका तथा सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
नारी शक्ति से जल शक्ति’ की नजीर बनेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents
जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन
श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की जनसुनवाई
श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...
जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड में गोल्ड पुरस्कार
‘फूड हेरिटेज ऑफ राजस्थान‘ पुस्तक का विमोचन
उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार की ओर से दीपावली पर मिलेगी शुद्ध मिठाईयां
महावीर युवा मंच 28 जून को मनाएगा दानवीर भामाशाह की जयंती
जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
एसपीएसयू में 2024 में रिकॉर्ड एडमिशन और 2025-26 में न्यू एज पाठ्यक्रमों की शुरुआत
जिलाधीश ने किया निःशुल्क शल्य चिकित्सा कैम्प का उदघाटन