बेटियों ने भरी सपनों की उड़ान

विधायक की पहल पर 26 मेधावी बालिकाओं ने की हवाई यात्रा
जयपुर में राज्यपाल व मुख्यमंत्री से की मुलाकात

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रारंभ किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा की ओर से की गई अनूठी पहल के तहत बुधवार को जनजाति अंचल की बेटियों ने सपनों की उड़ान भरी। ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शांतिदेवी के सानिध्य में गणेश चतुर्थी पर 26 प्रतिभाशाली छात्राएं हवाई यात्रा कर जयपुर पहुंची। बेटियों ने वहां राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से भेंट कर आशीर्वाद लिया। साथ ही जयपुर में दर्शनीय एवं शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण भी किया।
विधायक की पहल को बताया अनुकरणीय :
विधायक फुलसिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड से कक्षा 10 एवं 12 में से सभी वर्गों में से सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष हवाई यात्रा से जयपुर ले जाते हैं। इस अनूठी पहल के कारण क्षेत्र में हर बार हवाई यात्रा की पात्र छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पहली बार यह संख्या 3 थी, इस बार 56 है, जिनमें से 30 बालिकाओं को प्रथम चरण में वह जयपुर के हवाई यात्रा करा चुके हैं। दूसरे चरण के तहत बुधवार को विधायक श्री मीणा 26 बालिकाओं के साथ हवाई जहाज से जयपुर पहुंचे। मेधावी बेटियों ने राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बालिकाओं ने अपने भावी करियर के बारे में सहज माहौल में अभिव्यक्ति दी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को अपने सपनों की उड़ान को साकार करने और राष्ट्रहित के लिए बुलंदियों को छूने की प्रेरणा दी। साथ ही विधायक की ग्रामीण जनजाति क्षेत्र में बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह पर अंकुश लगाने में सहायक पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टेकरी की छात्रा सिद्धि मेहता ने राज्यपाल को एक कविता समर्पित की। बालिकाओं ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से भी मुलाकात की।
शैक्षणिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण :
जयपुर में बालिकाओं ने संविधान पार्क का भ्रमण कर संविधान के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त की। सभी छात्राओं ने विधानसभा भवन का अवलोकन भी किया। लगातार तीसरी बार निर्वाचित विधायक फूलसिंह मीणा विधानसभा के स्पीकर पैनल में शामिल है और लगातार दूसरी बार विधानसभा की जनजाति कल्याण समिति के सभापति भी हैं। अतः विधानसभा हाउस की कार्यप्रणाली और व्यवस्था के बारे में विधायक ने छात्राओं की जिज्ञासाओं को ज्ञानवर्धक तरीके से समग्र दृष्टिकोण से सोदाहरण समझाया। वैज्ञानिक और खगोलीय अध्ययन के क्रम में बालिकाओं ने सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित जंतर-मंतर में विश्व की सबसे बड़ी सूर्य घड़ी और सम्राट यंत्र का अवलोकन किया। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल हैं। बालिकाओं ने सवाई प्रतापसिंह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट की आकृति में निर्मित हवामहल का भी अवलोकन किया। व्यवस्था हेतु इस यात्रा में चेतन मीणा, सुरेश मीणा, लोकेश मीणा, स्नेहा बत्रा, नवलकिशोर शर्मा, कमलेंद्र कौर भी साथ में रहे।
शिक्षा के प्रति सजग हैं विधायक :
विधायक श्री मीणा को पारिवारिक मजबूरियों के चलते 15 वर्ष की आयु में पढ़ाई छोड़ी पड़ी थी। बाद में उन्होंने अपनी उच्च शिक्षित 5 बेटियों की प्रेरणा और प्रोत्साहन से 40 वर्ष बाद 55 वर्ष की उम्र में पुनः शिक्षा की डगर थामी और अभी एम.ए.अधिस्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दी हैं। विधायक मीणा ने बताया कि समूचे अंचल में बालिकाएं उन्हें बताती हैं कि उनका सपना भी बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उनके सानिध्य में हवाई यात्रा करने का है। उन्हें अपनी पहल के सार्थक होने पर सुकून महसूस होता है। इस पहल से क्षेत्र में बाल विवाह पर भी अंकुश लगा है, क्योंकि अभिभावक भी बच्चियों की शिक्षा के प्रति जागरूक हुए हैं।

Related posts:

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S KAIF AND PREM SELECTED FOR INDIA TEAM IN THE AFC UNDER-17 ASIAN CUP QUALIFIE...

Hindustan Zinc Showcases Vast Metal Portfolio at Auto Conclave in Delhi

Sandeep Choudhary Appointed as National President & Trustee of Viksit Bharat Sankalp Sansthan

एडिप योजना में दिव्यांगों को दिए सहायक उपकरण

ग्रामीण महिला सशक्तिरण और सफलता की मिसाल बनी देबारी की श्यामू बाई

आरजू की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश

आशा महिला दुग्ध उत्पादक संघ ‘डेरी नवाचार पुरस्कार’ से सम्मानित

कोरोना योद्धा महिला शक्ति का सम्मान

कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की

हिन्दुस्तान जिंक ने देबारी में कचरा संग्रहण के लिए दिए ईवी वाहन, दो गावों के 3 हजार परिवार लाभान्वित...

कानोड़ मित्र मंडल का प्रात: भ्रमण एवं योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Hindustan Zinc Collaborates with TERI to Transform Wasteyardinto Green belt