उदयपुर : वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाथल में नई शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की क्रियान्विति एवं उनको साकार करने के लिए बेसलाइन आकलन के परिणाम के पश्चात मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रखर राजस्थान 2.0 मेरी किताब मेरी कहानी गतिविधि संपादित की गई एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। “मैसर्स मैक्सन लैबोरेटरी, उदयपुर” द्वारा पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा जैन ने की। इस अवसर पर उनके परिवार की भी उपस्थिति रही जिन्होंने समस्त बच्चों को बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण डांगी, अनेक ग्राम वासी, अभिभावक, महिलाएं उपस्थित रहे। संचालन राजेंद्र वर्मा ने किया।
एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम
