ओपो इंडिया द्वारा 5जी से युक्त एफ 19 प्रो सीरिज लॉन्च

उदयपुर। ओपो ने भारत में  एफ 19 प्रो + 5जी और एफ 19 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा की। एफ 19 प्रो सीरीज़ के साथ ओपो ने शिक ओपो बैण्ड स्टाइल का भी अनावरण किया है जो रोज़मर्रा की दिनचर्या में फिट होकर सेहत और व्यायाम का सच्चा साथी बनेगा। दमयन्तसिंह खानोरिया, चीफ़  मार्केटिंग ऑफिसर, मोबाइल्स प्रा. लि. ने कहा कि एफ 19 प्रो + 5जी स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल क्वैड कैमरा, 8 मेगापिक्सल वाईड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल पोर्टेट मोनो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो मोनो कैमरा के साथ आता है। क्वैड केमरा, डिवाइस की स्मार्ट 5जी टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपर्ट वीडियोग्राफर बना देता है। एफ  सीरिज के मिड-रेंज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो, स्मार्ट 5जी, 50 वाट फ्लैश चार्ज और प्रॉपराइटरी सिस्टम परफोर्मेन्स ऑप्टीमाइजऱ ओपो  एफ 19 प्रो + 5जी को इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाते हैं।
ओपो की स्मार्ट 5जी 3.0 कम्पेटिबिलिटी के साथ नए एफ  सीरीज़ स्मार्टफोन अल्ट्रा फास्ट डाउनलोड और अपलोड स्पीड देते हैं। एफ 19 प्रो + 5जी ड्यूल नेटवर्क चैनल फीचर के साथ आता है जो वायफाय और 4जी-5जी चैनल के साथ कनेक्ट कर कनेक्शन की स्पीड को कई गुना बढ़ा देता है। एफ 19 प्रो + 5जी 4जी-5जी के बीच डेटा स्विच को आसान बनाता है। फोन आवश्यकतानुसार 4जी या 5जी सिग्नल के साथ कनेक्ट हो जाता है। इसका बेटरी बेकअप बहुत ही शानदार है।
ओपो एफ 19 प्रो ड्यूल व्यू वीडियो और फोटोग्राफी फीचर्स जैसे एआई स्क्रीन एन्हान्समेन्ट, 2.0 डायनामिक बोकेह, नाईट फ्लेयर पोर्टेट, एआई कलर पोर्टेट और एआई ब्यूटीफिकेशन 2.0 के साथ आता है। मात्र 173 ग्राम वजऩ और 7.8 एमएम अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ एफ 19 प्रो में 48 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा है। यह फ्लूड ब्लैक और क्रिस्टल सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसके अलावा ओपो का आधुनिक तकनीक से युक्त प्रीमियम वियरेबल ओपो बैण्ड स्टाइल नींद और रनिंग के दौरान ब्रीदिंग क्वालिटी असेसमेन्ट प्रदान करता है। यह 12 वर्कआउट मोड्स और अन्य सुविधाजनक फीचर्स के साथ आता है जो सक्रिय जीवनशैली के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह दो अनूठे स्ट्रैप डिज़ाइनों- एक बेसिक स्पोर्ट वजऱ्न और एक स्टाइल वजऱ्न में उपलब्ध है।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

डीएवी जावर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का भूमिपूजन समारोह

Mobil Hosts India’s First Night Street Race in Chennai with ‘Indian Racing Festival 2024’

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

SEAGRAM'S BLENDERS PRIDE WINS THREE INTERNATIONALLY ACCLAIMED AWARDS

Hindustan Zinc launches passenger EVs for employees to reduce carbon footprint

आईटेल ने खोला नया एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंशल स्टोर 

खान सुरक्षा महानिदेशालय, उदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान में, हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइन्स में 49वें ...

NPCI Empowers Citizens by Promoting Awareness Against ‘Digital Arrest’ Fraud

उदयपुर में टोयोटा किर्लोसकर मोटर ऑल न्यू अर्बन क्रूजर टाइजर लॉन्च

HDFC Bank Parivartan Transforms 3.3 million Livesin Rajasthan

हिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत