ओपो इंडिया द्वारा 5जी से युक्त एफ 19 प्रो सीरिज लॉन्च

उदयपुर। ओपो ने भारत में  एफ 19 प्रो + 5जी और एफ 19 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा की। एफ 19 प्रो सीरीज़ के साथ ओपो ने शिक ओपो बैण्ड स्टाइल का भी अनावरण किया है जो रोज़मर्रा की दिनचर्या में फिट होकर सेहत और व्यायाम का सच्चा साथी बनेगा। दमयन्तसिंह खानोरिया, चीफ़  मार्केटिंग ऑफिसर, मोबाइल्स प्रा. लि. ने कहा कि एफ 19 प्रो + 5जी स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल क्वैड कैमरा, 8 मेगापिक्सल वाईड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल पोर्टेट मोनो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो मोनो कैमरा के साथ आता है। क्वैड केमरा, डिवाइस की स्मार्ट 5जी टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपर्ट वीडियोग्राफर बना देता है। एफ  सीरिज के मिड-रेंज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो, स्मार्ट 5जी, 50 वाट फ्लैश चार्ज और प्रॉपराइटरी सिस्टम परफोर्मेन्स ऑप्टीमाइजऱ ओपो  एफ 19 प्रो + 5जी को इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाते हैं।
ओपो की स्मार्ट 5जी 3.0 कम्पेटिबिलिटी के साथ नए एफ  सीरीज़ स्मार्टफोन अल्ट्रा फास्ट डाउनलोड और अपलोड स्पीड देते हैं। एफ 19 प्रो + 5जी ड्यूल नेटवर्क चैनल फीचर के साथ आता है जो वायफाय और 4जी-5जी चैनल के साथ कनेक्ट कर कनेक्शन की स्पीड को कई गुना बढ़ा देता है। एफ 19 प्रो + 5जी 4जी-5जी के बीच डेटा स्विच को आसान बनाता है। फोन आवश्यकतानुसार 4जी या 5जी सिग्नल के साथ कनेक्ट हो जाता है। इसका बेटरी बेकअप बहुत ही शानदार है।
ओपो एफ 19 प्रो ड्यूल व्यू वीडियो और फोटोग्राफी फीचर्स जैसे एआई स्क्रीन एन्हान्समेन्ट, 2.0 डायनामिक बोकेह, नाईट फ्लेयर पोर्टेट, एआई कलर पोर्टेट और एआई ब्यूटीफिकेशन 2.0 के साथ आता है। मात्र 173 ग्राम वजऩ और 7.8 एमएम अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ एफ 19 प्रो में 48 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा है। यह फ्लूड ब्लैक और क्रिस्टल सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसके अलावा ओपो का आधुनिक तकनीक से युक्त प्रीमियम वियरेबल ओपो बैण्ड स्टाइल नींद और रनिंग के दौरान ब्रीदिंग क्वालिटी असेसमेन्ट प्रदान करता है। यह 12 वर्कआउट मोड्स और अन्य सुविधाजनक फीचर्स के साथ आता है जो सक्रिय जीवनशैली के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह दो अनूठे स्ट्रैप डिज़ाइनों- एक बेसिक स्पोर्ट वजऱ्न और एक स्टाइल वजऱ्न में उपलब्ध है।

Related posts:

RCM’s Rupantaran Yatra receives overwhelming response in Udaipur

मिशन मस्टर्ड 2025 पर वर्चुअल वेबिनार 23 को 200 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य

ओकी एलईडी टीवी की उच्च गुणवत्ता वाली रेन्ज राजस्थान में लॉंच

VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021

लेनोवोने 'बैक टू कॉलेज' ऑफर की घोषणा की : नोटबुक और डेस्कटॉप पर बड़ी बचत का मौका दिया

50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोसी स्टोर्स अब अमेजऩ पर लोकल शॉप्स का हिस्सा

हिंदुस्तान जिंक की गु्रप कोरोना कवच पॉलिसी से लाभान्वित होगें व्यापारिक साझेदारों के संविदाकर्मी

Hindustan Zinc empowers rural women digitally withSafal Sakhi tablet

किआ इंडिया ने कंपनी की नई लोगो और स्लोगन ‘मूवमेंट दैट इंस्पाइर्स’ के साथ ब्रांड को दोबारा लांच किया

Flipkart brings festive cheer to Bharat with pan-India supply chain expansion

Hinduja Foundation collaborates with The Chopra Foundation to promote the importance of Mental Healt...

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज