ओपो इंडिया द्वारा 5जी से युक्त एफ 19 प्रो सीरिज लॉन्च

उदयपुर। ओपो ने भारत में  एफ 19 प्रो + 5जी और एफ 19 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा की। एफ 19 प्रो सीरीज़ के साथ ओपो ने शिक ओपो बैण्ड स्टाइल का भी अनावरण किया है जो रोज़मर्रा की दिनचर्या में फिट होकर सेहत और व्यायाम का सच्चा साथी बनेगा। दमयन्तसिंह खानोरिया, चीफ़  मार्केटिंग ऑफिसर, मोबाइल्स प्रा. लि. ने कहा कि एफ 19 प्रो + 5जी स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल क्वैड कैमरा, 8 मेगापिक्सल वाईड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल पोर्टेट मोनो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो मोनो कैमरा के साथ आता है। क्वैड केमरा, डिवाइस की स्मार्ट 5जी टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपर्ट वीडियोग्राफर बना देता है। एफ  सीरिज के मिड-रेंज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो, स्मार्ट 5जी, 50 वाट फ्लैश चार्ज और प्रॉपराइटरी सिस्टम परफोर्मेन्स ऑप्टीमाइजऱ ओपो  एफ 19 प्रो + 5जी को इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाते हैं।
ओपो की स्मार्ट 5जी 3.0 कम्पेटिबिलिटी के साथ नए एफ  सीरीज़ स्मार्टफोन अल्ट्रा फास्ट डाउनलोड और अपलोड स्पीड देते हैं। एफ 19 प्रो + 5जी ड्यूल नेटवर्क चैनल फीचर के साथ आता है जो वायफाय और 4जी-5जी चैनल के साथ कनेक्ट कर कनेक्शन की स्पीड को कई गुना बढ़ा देता है। एफ 19 प्रो + 5जी 4जी-5जी के बीच डेटा स्विच को आसान बनाता है। फोन आवश्यकतानुसार 4जी या 5जी सिग्नल के साथ कनेक्ट हो जाता है। इसका बेटरी बेकअप बहुत ही शानदार है।
ओपो एफ 19 प्रो ड्यूल व्यू वीडियो और फोटोग्राफी फीचर्स जैसे एआई स्क्रीन एन्हान्समेन्ट, 2.0 डायनामिक बोकेह, नाईट फ्लेयर पोर्टेट, एआई कलर पोर्टेट और एआई ब्यूटीफिकेशन 2.0 के साथ आता है। मात्र 173 ग्राम वजऩ और 7.8 एमएम अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ एफ 19 प्रो में 48 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा है। यह फ्लूड ब्लैक और क्रिस्टल सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसके अलावा ओपो का आधुनिक तकनीक से युक्त प्रीमियम वियरेबल ओपो बैण्ड स्टाइल नींद और रनिंग के दौरान ब्रीदिंग क्वालिटी असेसमेन्ट प्रदान करता है। यह 12 वर्कआउट मोड्स और अन्य सुविधाजनक फीचर्स के साथ आता है जो सक्रिय जीवनशैली के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह दो अनूठे स्ट्रैप डिज़ाइनों- एक बेसिक स्पोर्ट वजऱ्न और एक स्टाइल वजऱ्न में उपलब्ध है।

Related posts:

ऋतिक रोशन के साथ माउंटेन ड्यू ने लॉच किया नया अभियान
आरबीएल बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने किया बैंकाश्योरेंस पार्टनरशिप
टाटा और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमओयू
पांच माह के बच्चे के सिर की गांठें व सिर में भरे पानी का सफल ऑपरेशन
AsiaOne  recognizes Waaree  as“India’s Greatest Brand” in solar industry
SIDBI’s Standup Mitra Portal set up under GOI’s Stand-Up India scheme reaches over 96,000 loan sanct...
एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन
FedEx Survey Shows Indian SMEs Believe Growth in E-Commerce to Continue, Even as COVID Restrictions ...
महिलाओं पर कोविड-19 के प्रभाव पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
RBL Bank and ICICI Prudential Life Insurance forge Bancassurance Partnership
Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems
The youngest patient in Gujarat, a 15-year-old, undergoes Heart Transplant at CIMSMulti Super Specia...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *