उदयपुर (Udaipur)। ओसवाल सभा (Oswal Sabha) के चुनाव (Election) आगामी 8 अक्टूबर रविवार को ओसवाल भवन (Oswal Bhawan) में होंगे। चुनाव संयोजक रमेश चौधरी (Ramesh Chaudhary) ने बताया कि अध्यक्ष एवं कार्य परिषद सदस्यों के नामांकन पत्र 17 से 27 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। नाम 30 सितंबर तक वापस लिये जा सकेंगे। 1 अक्टूबर को अध्यक्ष पद व कार्य परिषद के प्रत्याशियों की सूची सभा कार्यालय पर लगा दी जायेगी। चुनाव सम्बन्धी सभी कार्य प्रात: 10 से 5 बजे तक होंगे। मतदान प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक होगा।