ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 29 जून से

उदयपुर : ओसवाल सभा के तत्वाधान में पहली बार ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी  ने बताया कि 29-30 जून को चौफला अकादमी, शोभागपुरा में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें 13 से 19 साल, 19 से 30 साल, 30 से-45 साल और 45 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए अलग-अलग कैटेगरीज रखी गई हैं, जिससे कि सभी उम्र वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें। पुरुष और महिलाओं के लिए भी अलग-अलग कैटेगरीज हैं। स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन अंशुल मोगरा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में बेंडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, और चेस शामिल हैं। ओसवाल सभा का यह पहला आयोजन है। संयुक्त सचिव मनीष नागोरी ने बताया कि लंबे समय से समाज में इस तरह की प्रतिस्पर्धा करने का समाज को एक मंच पर लाने का सार्थक प्रयास है। उक्त खेल-कूद प्रतियोगिता आने वाले समय में प्रतिभाएँ निखरकर आएगी। उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत ने बताया की खेलो के दौर में सरप्राइज गिफ्ट और अवॉर्ड भी रखे गए हैं। 

सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प

ओसवाल सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प भी है जिसके आने वाले समय में समाज के सभी लोग गतिविधियां देख सकेंगे। डिजिटल इंडिया के दौर में सभी प्रतिभागियों के फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और सदस्य डेटा भी अपडेट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई 2024 से हो जाएगी। इसी के साथ मोबाइल एप्लीकेशन ओसवाल सभा की लॉन्च हो रही है जो पूरे विश्व में ओसवाल समाज की पहली वेबसाइट के साथ मोबाइल ऐप भी है। इसमें सारे कार्य और सेवाएं उपलब्ध होंगी। ओसवाल सभा के 15 वर्ष लम्बे अन्तराल पश्चात् हुए चुनाव के बाद अपने समयबद्ध चरण से प्रगति एवं उत्थान हेतु कार्यक्रम तय किए हैं। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य किये जायेंगे एवं अगस्त माह में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन, अक्टूबर माह में नव गठित ओसवाल युवक परिषद के तत्वावधान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन, दीपावली पश्चात् ओसवाल सभा प्रतिभा एवं युवा उद्यमि सम्मान के साथ ही सम्पूर्ण समाज का स्नेहमिलन कार्यक्रम एवं स्नेहभोज आयोजन भी प्रस्तावित हैं। नवीन कार्यकारिणी के कार्यकाल में सम्पत्ति से किराये की आय में भारी बढ़ोतरी होकर 5 गुणा अर्थात् 6 लाख से 30 लाख तक पहुंच गई है। पारिवारिक निर्देशिका का प्रकाशन भी शीघ्र किया जाएगा। ओसवाल महिला प्रकोष्ठ, बहु प्रकोष्ठ एवं युवक परिषद का गठन भी किया गया है। ओसवाल भवन में रिनोवेशन, रंग-रोगन, आधुनिक टॉयलेट्स एवं चौक को पक्का कराने का कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में और भी प्रतियोगिताएं होंगी जैसे कि गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आउटडोर खेल कार्यक्रम आदि। बैठक में सचिव आनन्दीलाल बंबोरिया, उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत, सह सचिव मनीष नागोरी, कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता, कार्यकरिणी सदस्या किरण पोखरना,  नीता मेहता, स्नेहलता मोगरा आदि उपस्थित रहे।

Related posts:

वर्चुअल क्रान्फ्रेसिंग द्वारा तम्बाकू छोडऩे का दिया संदेश

पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एन. के. गुप्ता को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन

गीतांजली की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रेणु मिश्रा इंडियन मायलोमा कांग्रेस 2023 में आमंत्रित

Women Milk Farmers from Rajasthan show their might at IDF World Dairy Summit 2022

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022, उदयपुर में

उदयपुर में शुरू हुआ 25वां राष्ट्रीय दिव्य कला मेल

एक्सॉनमोबिल की अगली पीढ़ी का मोबिल 1 इंजन ऑयल चैंपियनशिप जीतने वाला प्रदर्शन करता है

Bonanza Wealth Management Research gives Subscibe Rating to IPO of Venus Pipes & Tubes Ltd

सिंगर से साध्वी बनने जा रही दीक्षार्थिनी का तेरापंथ समाज ने किया अभिनंदन

सोने के बढ़ते दामों के बीच मेलोरा ने राहत दी, अक्षय तृतीया रेंज लॉन्‍च की

एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी लॉन्च

मेवाड़ी बाई जिगिशा जोशी ने किया सप्तरंग स्टोर का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *